जयपुर। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थीयों को अब एक ही बार पंजीकरण करवाना होगा। अब से प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवाओं को सभी परीक्षाओं के लिए अलग-अलग शुल्क नहीं देना होगा। यदि अभ्यर्थी एक बार शुल्क जमा करवाता है तो वह सभी भर्तियों में अपनी योग्यता के अनुसार शामिल हो सकता हैं। परिक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को बार-बार पैसे देने की कोई आवश्यकता नहीं हैं।
परीक्षा शुल्क को लेकर कार्मिक विभाग की और से आदेश जारी किया गया हैं। इस आदेश के आने के बाद युवाओं में खुशी की लहर दोड़ पड़ी। इसके आने के बाद अभ्यर्थीयों के माथे से एक बोझ हल्का हो गया हैं। सीएम अशोक गहलोत की और से बजट घोषणा के दौरान एक बार पंजीकरण करवाने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद इस पर कवायद भी शुरू हो गई थी। और अब कार्मिक विभाग की और से वन टाइम रजिस्ट्रेशन को लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया हैं।
कार्मिक विभाग की और से जारी नए आदेश के अनुसार सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रूपये तथा अन्य आरक्षित वर्ग व दिव्यांगजनों को चार सौ रूपये फीस ही जमा करवानी होगी। यह फीस जमा करवा कर अभ्यर्थी पंजीकरण करवा सकते हैं। अभ्यर्थियों को इसके लिए अलग-अलग एसएसओ आईडी भी बनानी होगी। जो अभ्यर्थी पहली बार परिक्षा में शामिल होने जा रहा हैं उसे पोर्टल पर जाकर अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद वह अभ्यर्थी पंजीकरण करवा सकता हैं।