Phalodi Satta Bazar 12 April 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान की कुल 25 सीटों पर लगातार बीजेपी दो बार से जीत हासिल करते आ रही है और इस बार जीत की हैट्रिक लगाने की बात कह रही है। लेकिन सट्टा बाजार के भाव की बात करें तो इस बार कांग्रेस को 5 सीटों पर जीत मिलने की बात कही जा रही है। लेकिन सट्टा बाजार में नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री भी इस बार चुनाव हारते दिख रहे हैं ऐसा किया जा रहा है।
सभी नेताओं की नजर फलोदी सट्टा बाजार भावों पर भी है जो हर बार सही साबित होते है। इस बार पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को और दूसरे चरण के वोट 26 अप्रैल को डाले जाएंगे।फलोदी सट्टा बाजार के ताजा भाव से राजस्थान में बीजेपी की सीटे घट रही है और मोदी-शाह की टेंशन बढ़ गई है। फलोदी सट्टा बाजार ने भाजपा को मिलनी वाली सीटों को लेकर कई बार अपनी भविष्यवाणी कर चुका है। इसमें बीजेपी को 350 से ज्यादा सीटें भाजपा के खाते में जाती बता रहा है। लेकिन राजस्थान में 25 सीटों की जीत की जगह 20 सीटों पर जीत का दावा कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar 10 April 2024: सट्टा बाजार ने गहलोत के बेटे वैभव की सीट पर बताया खतरा, जानें पूरा गणित
फलोदी सट्टा बाजार के भाव ने कुछ सीटों पर बीजेपी की हार के बारे में बताया है जिसके कारण अमित शाह भी परेशान है। जोधपुर सीट, बाड़मेर-जैसलमेर सीट और बीकानेर सीट पर बीजेपी को कड़ी टक्कर मिलने के साथ हार का सामना करना पड़ सकता है।
बाड़मेर-जैलसमेर सीट: कैलाश चौधरी vs रविंद्र सिंह भाटी बाड़मेर-जैलसमेर सीट से कैलाश चौधरी मोदी सरकार में कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री हैं। इनका खेल निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी ने बिगाड़ दिया है। रविंद्र भाटी की नामांकन रैली में उमड़े जनसमूह को देख फलोदी सट्टा बाजार भी रविंद्र भाटी की जीत तय बता रहा है। बाड़मेर सीट पर पहले भाजपा के भाव 80 पैसे थे और अब 90 पैसे हो गए थे।
जोधपुर सीट: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के गृह जिले की सीट जोधपुर पर गजेंद्र सिंह शेखावत vs करण सिंह उचियारड़ा के मध्य जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। साल 2014 व 2019 तक भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत जीते हैं, जो मोदी सरकार में जलशक्ति मंत्री हैं। फलोदी सट्टा बाजार ने गजेंद्र सिंह शेखावत की जीत के भाव 15-20 रुपए थे। लेकिन शेखावत को अपने ही इलाके में विरोध झेलने के कारण भाव 40 से 45 पैसे हो गए। मतलब गजेंद्र सिंह शेखावत की जीत आसान नहीं है।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar: सट्टा बाजार में भाटी की जीत से BJP का मिशन 25 हुआ फेल, कांग्रेस की उम्मीद भी खत्म!
बीकानेर सीट: अर्जुनराम मेघवाल vs गोविंद राम मेघवाल के मध्य सीधी टक्कर है। मोदी के करीबी नेताओं में से एक अर्जुनराम मेघवाल वर्तमान में भारत के कानून और न्याय मंत्री हैं। कांग्रेस ने गोविंद राम मेघवाल को उतारा है जो अच्छी टक्कर देते हुए नजर आ रहे है। गोविंद राम मेघवाल भी दिग्गज दलित नेता हैं लेकिन फलोदी सट्टा बाजार अर्जुन राम मेघवाल की स्थिति मजबूत बता रहा है जिसका फायदा चुनाव में होगा।