जयपुर। मानसून की दस्तक के बाद से ही प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। मानसून की बरसात में मरूधरा भीग रहा हैं। कहीं बारिश कहर बनकर टूट रही है तो कहीं बारिश के कारण मौसम खुशनुमा हो रहा है। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। लगातार हो रही बरसात के कारण आमजन को गर्मी व उमस से राहत मिल रही है। कई जिलों में बरसात तेज हो रही है तो कई जिलों में बरसात की गति धीमी हो रही है। सावन की शुरूआत से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ हैं। प्रदेश के जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिल रही हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण मौसम विभाग की और से तेज बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया हैं।
प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के कारण जीवन अस्त वयस्त है तो कई जिलों में बारिश के कारण लोगों ने घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिया हैं। प्रदेश की जनता बारिश का आनंद उठा रही हैं। मौसम विभाग की और से बारिश को देखते हुए तेज बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया हैं।
जयपुर मौसम विभाग ने तेज बारिश को देखते हुए 16 जिलों में ऑरेंज व येलों अलर्ट जारी किया हैं। अलवर, जयपुर, दौसा, उदयपुर, सीकर, बाडमेर, करौली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर सहित कई जिलों में बारिश को लेकर यलों अलर्ट जारी किया हैं। वहीं कई इलाकों में मौसम विभाग की ओर से बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए आमजन से सावधानि रखने के लिए कहा हैं।
राजधानी जयपुर में भी मौसम खुशनुमा बना रहा और अच्छी बारिश देखने को मिल रही हैं। राजधानी जयपुर में अलसुबह से ही ठंडी हवाओं को सिलसिला शुरू हो गया और उसके बाद हल्की बारिश ने मौसम में ठंडक लोटा दी। जयपुर सहित आस–पास में अच्छी बारिश दर्ज की गई। जयपुर के तापमान की बात करे तो जयपुर के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही हैं।