CM Bhajanlal Sharma : जयुपर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने राज्य कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने कर्मचारियों के लिए चार दिन ऑफिस और एक दिन वर्क फ्रॉम होम लागू करने से साफ मना कर दिया है। बता दें कि विधानसभा के हाल ही में खत्म हुए बजट सत्र के दौरान पूछे गए सवाल का राज्य सरकार ने लिखित में जवाब दिया है।
कांग्रेस विधायक ने की ये मांग
कांग्रेस विधायक डूंगर राम गेदर (Dungar Ram Gedar) ने भजनलाल सरकार से सवाल पूछा था कि कर्मचारी संघों ने 4 दिन का कार्यदिवस सप्ताह लागू करने की मांग की है, क्या भाजपा की सरकार इसे लागू करने का विचार रखती है। इसपर भजनलाल सरकार (CM Bhajanlal Sharma) ने माना है कि एक कर्मचारी संघ की तरफ से चार दिन का कार्य दिवस सप्ताह लागू करने की मांग की गई थी, लेकिन भजनलाल सरकार की कोई मंशा नहीं है।
यह भी पढ़ें : भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, राजस्थान में 500 करोड़ के खर्च से बनेगी फिल्म सिटी
कर्मचारी संघों को आशंका
कर्मचारी संघों को आशंका है कि भजनलाल सरकार 5 की बजाए 6 दिवसीय कार्य सप्ताह लागू कर सकती है। हालांकि सरकार ने विधानसभा में इससे भी साफ मना कर दिया है। सचिवालय कर्मचारी संघ ने 2 मई को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) को ज्ञापन देकर चार दिन ऑफिस और एक दिन वर्क फ्रॉम होम व्यवस्था लागू करने की मांग की थी।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।