Rajkumar Roat News : सलूंबर। राजस्थान में 7 सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत में हचलत तेज हो गई है। वहीं भाजपा और बाप पार्टी की टिकट जारी होने के बाद बगावत भी शुरु हो गई है। इसी बीच सलूंबर सीट पर अमृत मीणा की पत्नी शांता देवी को टिकट देने से नाराज भाजपा नरेंद्र मीणा ने बगावत पर उतर गए थे लेकिन इसी बीच अब भजनलाल शर्मा ने नया खेल कर दिया है। जिससे राजकुमार रोत की मुश्किल बड़ सकती है, तो चलिए विस्तार से जानते है कि आखिर यह पूरा मामला क्या है।
यह भी पढ़ें : जर्मनी व यूके यात्रा से Rising Rajasthan के लिए क्या लेकर आए CM भजनलाल शर्मा, देखें
सीएम भजनलाल ने की नरेंद्र मीणा से मुलाकात
राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर सलूंबर सीट पर भाजपा ने बड़ा नुकसान होने से रोक लिया है। दरअसल राजस्थान में 6 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही बगावत भी सामने आने लगी है। वही अब चार विधानसभा सीटों पर उठ रही बगावत को अब बीजेपी साधने में जुट गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नाराज नेताओं को मनाने का जिम्मा उठाया है। सलूंबर विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे नरेंद्र मीना से मुलाकात की गई और उनकी नाराजगी दूर की गई। सीएम से मुलाकात के बाद नरेंद्र मीना ने कहा कि मैं पार्टी के लिए समर्पित हूं और पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी मेहनत करूंगा।
जितेश कटारा की बढ़ी मुश्किलें
ऐसे में अब सलूंबर सीट पर राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) की भारत आदिवासी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है और बाप पार्टी के प्रत्याशी जितेश कटारा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बता दें कि सलूंबर से टिकट नहीं मिलने के बाद दावेदार नरेंद्र मीना अपने समर्थकों के बीच पहुंचे और अपने भाषण के दौरान भावुक हो गए और फूट-फूट कर रोने लगे। इसके साथ ही उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी से बगावत करने के संकेत दिया है। नरेंद्र मीना की नाराजगी को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन्हें अपने आवास पर बुलाया और बैठकर चर्चा की. दोनों के बीच काफी देर तक चर्चा हुई. सीएमओ से जारी की गई सीएम भजनलाल और नरेंद्र मीना दोनों की तस्वीरें, जिसमें सीएम भजनलाल और नरेंद्र मीना मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।
झुंझुनूं में बढ़ी भाजपा की मुश्किलें
इसके साथ ही आपको बता दें कि 6 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा के बाद सलूंबर, रामगढ़, झुंझुनूं और देवली-उनियारा समेत चार विधानसभा सीटों पर टिकट के दावेदारों की नाराजगी सामने आ गई। टिकट नहीं मिलने से नाराज सलूंबर और झुंझुनूं के दावेदारों ने बगावती तेवर दिखाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत तक दे दिए…. टिकट वितरण के साथ सामने आई इस नाराजगी को खत्म करने के लिए भाजपा ने रणनीति तैयार कर ली है। जिसमें खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन नेताओं को मनाने में जुटे हैं, जिसमें सलूंबर में सफलता भी मिल गई है। हालांकि झुंझुनूं में अभी भी मुश्किल कम होती नहीं दिख रही है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।