ERCP: बहुप्रतिक्षित ईस्टर्न राजस्थान केनाल प्रोजेक्ट को लेकर सीएम भजनलान शर्मा बहुत ज्यादा एक्टिव दिख रहे हैं। इस योजना से राजस्थान के 13 जिलों की प्यास बुझाने और वहां के किसानों को सिंचाई के लिये पानी उपलब्ध होगा। (ERCP) राजस्थान व मध्य प्रदेश के बीच हुए एमओयू के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूरी तरह से एक्शन में नजर आ रहे हैं। (ERCP) इसी के तहत उन्होंने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ नवनेरा बांध और फिर टोंक जिले में बनास नदी पर बने बीसलपुर बांध का हवाई सर्वे किया है।
यह भी पढ़ेंः फिर गरमाया ERCP का मुद्दा, कांग्रेस ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर दागे ये सवाल
हवाई सर्वे
सीएम भजनलाल व शेखावत ने बनास नदी पर ही बनाये जा रहे ईसरदा बांध के निर्माण का भी जायजा लिया। (ERCP) इस बांध का काम पूरा हो जाने से दौसा जिले के हजारों गांवों के अलावा सवाई माधोपुर जिले के सैकड़ों गांवों में पानी उपलब्ध हो सकेगा। इस योजना के तहत दोनों जिलों की 30 लाख आबादी को पेयजल आपूर्ति किये जाने की योजना है।
निर्माण में तेजी लाने के निर्देश
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस परियोजना से जुड़े अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्ण कार्य किये जाने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने के भी निर्देश दिये है। इस परियोजना के जनवरी 2025 तक पूरा होने की संभावना बतायी जा रही है।
यह भी पढ़ेंः ERCP: भजनलाल सरकार हुई किसानों पर मेहरबान, 13 जिलों को दिया ये बड़ा तोहफा
जल्द होगा ERCP का शिलान्यास
सीएम भजनलाल शर्मा व केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बीसलपुर बांध व ईसरदा बांध परियोजना का जायजा लिया तो चर्चा शुरू हो गई की लोकसभा चुनाव के लिये लगने वाली आचार संहिता से पहले ईआरसीपी का शिलान्यास किया जा सकता है। (ERCP) शिलान्यास के लिए पीएम मोदी का नाम भी समाने आ रही है।
आज ईसरदा बांध व नवनेरा बांध का हवाई सर्वेक्षण किया । इस दौरान केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री श्री @gssjodhpur जी साथ उपस्थित रहे । pic.twitter.com/t8llw1JRbO
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) February 4, 2024