CM Bhajanlal dream project ERCP
ERCP: बहुप्रतिक्षित ईस्टर्न राजस्थान केनाल प्रोजेक्ट को लेकर सीएम भजनलान शर्मा बहुत ज्यादा एक्टिव दिख रहे हैं। इस योजना से राजस्थान के 13 जिलों की प्यास बुझाने और वहां के किसानों को सिंचाई के लिये पानी उपलब्ध होगा। (ERCP) राजस्थान व मध्य प्रदेश के बीच हुए एमओयू के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूरी तरह से एक्शन में नजर आ रहे हैं। (ERCP) इसी के तहत उन्होंने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ नवनेरा बांध और फिर टोंक जिले में बनास नदी पर बने बीसलपुर बांध का हवाई सर्वे किया है।
यह भी पढ़ेंः फिर गरमाया ERCP का मुद्दा, कांग्रेस ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर दागे ये सवाल
सीएम भजनलाल व शेखावत ने बनास नदी पर ही बनाये जा रहे ईसरदा बांध के निर्माण का भी जायजा लिया। (ERCP) इस बांध का काम पूरा हो जाने से दौसा जिले के हजारों गांवों के अलावा सवाई माधोपुर जिले के सैकड़ों गांवों में पानी उपलब्ध हो सकेगा। इस योजना के तहत दोनों जिलों की 30 लाख आबादी को पेयजल आपूर्ति किये जाने की योजना है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस परियोजना से जुड़े अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्ण कार्य किये जाने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने के भी निर्देश दिये है। इस परियोजना के जनवरी 2025 तक पूरा होने की संभावना बतायी जा रही है।
यह भी पढ़ेंः ERCP: भजनलाल सरकार हुई किसानों पर मेहरबान, 13 जिलों को दिया ये बड़ा तोहफा
सीएम भजनलाल शर्मा व केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बीसलपुर बांध व ईसरदा बांध परियोजना का जायजा लिया तो चर्चा शुरू हो गई की लोकसभा चुनाव के लिये लगने वाली आचार संहिता से पहले ईआरसीपी का शिलान्यास किया जा सकता है। (ERCP) शिलान्यास के लिए पीएम मोदी का नाम भी समाने आ रही है।
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…