जयपूर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) 4 अगस्त को किशनगढ़, दौसा जिले के दौरे पर हैं, जहां वो विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे जयपुर एयरपोर्ट से किशनगढ़ एयरपोर्ट के लिए रवाना होकर 12.30 बजे किशनगढ़ (CM Bhajanlal Sharma In Kishangarh) पहुंच रहे हैं जहां वो अव्याना एविएशन अकादमी के नवस्थापित फ्लाइट स्कूल के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री का दोपहर 3.35 बजे किशनगढ़ से जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।
सीएम भजनलाल शर्मा शाम 3.50 बजे दौसा (CM Bhajanlal Sharma In Dausa) के लिए रवाना होंगे। दौसा जिले के लालसोट में तहसील राहुवास के डूंगरपुर गांव में मुख्यमंत्री का आभार कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आभार जताएंगे। इस दौरान सीएम लोगों से सरकार के कार्यों और योजनाओं पर चर्चा भी करेंगे।
यह भी पढ़ें : जयपुर में ताड़केश्वर बाबा की कावड़ यात्रा शुरू, गलता से जल लाकर किया जा रहा अभिषेक
आपको बता दें कि भाजपा सरकार के बजट में प्रदेश के लिए की गई विभिन्न घोषणाओं के बाद जनप्रतिनिधि एवं लोगों की ओर से लगातार मुख्यमंत्री का आभार जताया जा रहा है। रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान पेंशनर समाज, राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचार परिषद व अन्य कर्मचारियों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार जताया गया। बजट में कर्मचारियों को लेकर की गई घोषाणाओं के लिए कर्मचारियों ने सीएम को धन्यवाद दिया।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…