Rajasthan News : जयपुर। सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के लोगों को एक और बड़ी खुशखबरी जल्दी ही देने वाले है। भजनलाल सरकार राजस्थान में 263 किलोमीटर दूर यमुना का पानी लाने की कोशिश में जुटी हुई है, आइए जानिए क्या है पूरा मामला?
बता दें कि यमुना का पानी हाडौती में लाने के लिए करीब 5 हजार करोड़ रुपए की लागत आयेगी। जल संसाधन विभाग के मुताबिक, तोजवाला हैड से 3 अलग-अलग पाइप लाइनों के जरिए करीब 263 किलोमीटर दूरी से पानी लाया जायेगा। हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज (ताजेवाले हैड) पर खुद का पंप हाउस (इन्टेक) बनाया जाएगा। ताकि पानी वितरण को लेकर हरियाणा पर निर्भरता नहीं रहे।
यह भी पढ़ें : नववर्ष में घुमंतू समाज की बस्तियों में शिक्षा क्रांति की शुरुआत, बस्ती में ही दी जाएगी शिक्षा : CM Bhajan Lal
इन 3 जिलों को होगा फायदा
इस योजना से राजस्थान के चूरू, झुंझुनूं और सीकर में पानी पहुंच सकेगा।हालांकि, राजस्थान और हरियाणा की संयुक्त टास्क फोर्स डीपीआर बनायेगी।डीपीआर के लिए अपर यमुना रिवर बोर्ड भी तकनीकी सहयोग देगा। हाल ही में दिल्ली में हुई हरियाणा और राजस्थान के मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने इस संबंध में निर्देश दिए थे।
दोनों राज्य और केन्द्रीय जल आयोग के बीच पिछले वर्ष 17 फरवरी को दिल्ली में संयुक्त डीपीआर बनाने के लिए एमओयू हुआ था। राजस्थान ने 14 मार्च को टास्क फोर्स का गठन कर दिया। जल संसाधन विभाग ने हरियाणा सरकार को पिछले वर्ष 8 अप्रेल और फिर 5 जुलाई को टास्क फोर्स गठन करने की जरूरत जताई, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
इस प्रोजेक्ट में मुय रिजरवॉयर चूरू जिले के हांसियावास में बनाएंगे। अन्य रिजरवॉयर स्थलों के चिन्हित करने का काम चल रहा है। झुंझुनूं जिले की बुहाना तहसील में भी अतिरिक्त स्टोरेज रिजरवॉयर बनाए जाएंगे। इनमें पानी एकत्र किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का काम 2 चरणों में होगा….पहला चरण: राजस्थान के चूरू, सीकर, झुंझुनूं और अन्य क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए जल उपलब्ध होगा। दूसरा चरण: चूरू जिले में 35000 हेक्टेयर और झुंझुनूं जिले में 70000 हेक्टेयर में सिंचाई के लिए पानी दिया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।