स्थानीय

CM भजनलाल ने लगाया पीपल का पौधा, एक पौधा माँ के नाम महाअभियान के तहत लगे 2 करोड़ पौधे

जयपुर। एक पौधा मां के नाम (Ek Ped Maa Ke Naam) महा-अभियान हरियाली तीज पर राजस्थान के जन-जन का अभियान बन गया। इस अभियान के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने दूदू जिला स्थित ग्राम गाडोता के एस.डी.आर.एफ. कैम्पस में पीपल का पौधा लगाकर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारम्भ किया। इस अभियान के तहत शाम होते-होते 2 करोड़ 7 हजार 485 पौधे लग चुके थे। वन विभाग द्वारा अभियान के अंतर्गत आज 63 लाख 2 हजार 402, मनरेगा में 31 लाख 62 हजार 36, शिक्षा विभाग के अंतर्गत 88 लाख 22 हजार 180, अन्य विभागों की ओर से 17 लाख 20 हजार 867 से अधिक पौधारोपण किए गए। इस अवसर पर शहरी एवं ग्रामीण जन ने अभियान में बढ चढ़कर हिस्सा लेते हुए पौधारोपण किया।

जिओ टेगिंग के माध्यम से होंगे पौधे ट्रैक

अभय कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज ने बताया कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान के तहत आमजन को अभियान का हिस्सा बनाते हुए पौधों को विकसित करने के लिए मिशन हरियालो राजस्थान की थीम दी गयी। कार्यक्रम के तहत हरियाली तीज के अवसर पर दो करोड़ से अधिक पौधे राजस्थान में लगाए गये हैं। सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लगाए गये पौधों को हरियालो राजस्थान” ऐप को क्यूआर कोड, एपीके, लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन करके जिओ टैग (Geo Tagging) एक नवाचार के तहत किया गया। विभाग जिओ टेगिंग के माध्यम से पौधों को ट्रैक करते हुए पौधे पर नजर रखेगा।

परिवार को अभियान से जोड़ने का उद्देश्य

विश्व स्तर पर प्रकृति मां पर पड़ रहे विपरीत प्रभावों के समाधान के लिए पौधा रोपण कार्यक्रम को जन-आंदोलन का स्वरूप देते हुए राजस्थान सरकार ने नवाचार करते हुए प्रत्येक परिवार को अभियान से जोड़ने के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए इसे एक पेड़ मां के नाम सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम बुधवार को संपूर्ण राजस्थान के जिलों, शहरों व गांवों के लोगों को जोड़ने के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर पौधारोपण के आयोजन मे स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिवारों, धर्म गुरुओं, जन प्रतिनिधियों से लेकर आम-जन, कर्मचारी, अधिकारी, विभाग, सामाजिक संगठन, राजीविका, महिला सहयोगिनी, औद्योगिक संस्थानों एवं विद्यार्थियों को सहभागी बनाते हुए हरे-भरे राजस्थान का संकल्प लिया गया है।

यह भी पढ़ें : इन मैसेज से दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, मजा आ जाएगा

7 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य

मती अपर्णा अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, वन एवं पर्यावरण ने बताया कि बजट 2024-25 में इस अभियान के तहत 7 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में पहली बार वन, शिक्षा, मनरेगा, शहरी व स्थानीय निकाय, राजीविका, वाटरशेड, सी एस आर बागवानी, खनिज, पीडब्ल्यूडी, आईसीडीएस, कृषि, चिकित्सा व सिंचाई आदि विभागों को शामिल करते हुए उन्हें विभागवार वृक्षारोपण के लिए 7 करोड़ 54 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है।

सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुए

योजना अंतर्गत राज्य में हरियाली तीज के अवसर पर 50 जिलों, 395 ब्लॉकों, 11, 295 चायत एवं ग्राम स्तर पर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 1 करोड 10 लाख से अधिक पौधे लगाए जाने हैं, जिसमें पौधों की देख-भाल नरेगा योजनान्तर्गत की जायेगी।

नरेगा महिला मेटों सहित लखपति दीदी ने भी निभायी भूमिका

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की विशेष भागीदारी सुनिश्चित की गयी थी, जिनमें महिला जनप्रतिनिधि, महिला अधिकारी, महिला कर्मचारी, लखपति दीदी, राजीविका सखी, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएँ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, आशा सहयोगिनी, नरेगा महिला मेट एवं श्रमिक सहित महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

राजस्थानी परिधान लहरिया में नजर आयी महिलाऐं

कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण पहलू यह भी रहा कि हरियालो राजस्थान अभियान के तहत महिलाऐं राजस्थानी परिधान लहरिया में नजर आयी और वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभागी बनी। सावन के मौसम में जहां एक ओर धरा ने हरी लहरिया औढ रखी थी, वहीं दूसरी ओर महिलाऐं लहरिया पहने पौधों को रौपती हुई नजर आयीं मानो वह भी ले रही हों एक पौधा मों के नाम। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने राजस्थानी गीतों के माध्यम से भी अभियान को एक भव्यता प्रदान की और प्रकृति को हरा-भरा बनाने में अपनी भूमिका तय की।

ओटाराम/रवीन्द्र

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल विभाग संभाल रहे हैं।

Recent Posts

Maha Kumbh 2025 : कुंभ मेले में पेशवाई कार्यक्रम प्रस्तावित, यहां जानें सबकुछ

Maha Kumbh 2025 : इसबार महाकुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में किया जा रहा है,…

4 घंटे ago

Naresh Meena को लेकर हो रही महापंचायत में बढ़ी सियासत, किरोड़ी ने खोली पोल

Naresh Meena News : टोंक। राजस्थान में देवली उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने…

21 घंटे ago

जयपुर में शहीद स्मारक पर यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर पाया काबू

Youth Congress Protest: शहीद स्मारक पर आज यूथ कांग्रेस ने आज जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों…

21 घंटे ago

Hanuman Beniwal ने जयपुर अग्रिकांड में राहत पैकेज के लिए उठाई आवाज!

Hanuman Beniwal News : जयपुर। जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे कई लाेगों को…

1 दिन ago

Rajkumar Roat की पार्टी विधायक ने उठाई विधानसभा में मांग, गालीबाज डॉक्टर को करो सस्पेंड

Rajkumar Roat News : रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की सैलाना सीट से भारत आदिवासी…

2 दिन ago

Jaipur fire News : जयपुर अग्निकांड पर भजनलाल सरकार के साथ खड़ा हुआ विपक्ष, कांग्रेस पार्टी ने ऐसे जीता सबका दिल

Jaipur fire News : जयपुर। राजधानी जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र में केमिकल टैंकर फटने से…

2 दिन ago