जयुपर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने अखिल भारतीय हरियाणा गौड ब्राह्मण महासभा के प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामूहिक गोठ कार्यक्रम में युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरधीचंद शर्मा (Birdhichand Sharma) और महासभा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का 51 किलो की माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। वहीं, मुख्यमंत्री ने प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया है।
10 लाख युवाओं को नौकरी देगी सरकार
श्रीजी महाराज बैनाड़ा में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल (CM Bhajanlal) ने सभी समाज के विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए छात्रावासों के लिए जमीन आवंटित करने का विश्वास दिलाया है। उन्होंने कहा है कि राजस्थान सरकार 10 लाख युवाओं को नौकरी देगी, जिसमें 4 लाख सरकारी व 6 लाख निजी क्षेत्र में नौकरी देने का काम करेगी।
यह खबर भी पढ़ें:-PM मोदी ने क्यों रखा नन्हे मेहमान का नाम दीपज्योति? वजह जानकर उड़ जाएंगे होश, देखें Video
बीजेपी के इन नेताओं ने लिया कार्यक्रम में भाग
अखिल भारतीय हरियाणा गौड ब्राह्मण महासभा के प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामूहिक गोठ कार्यक्रम के दौरान लालसोट विधायक रामविलास मीणा, जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, प्रदेश भाजपा महामंत्री मुकेश दाधीच, जमवारामगढ़ विधायक महेंद्रपाल मीना ने भाग लिया।