CM Bhajanlal Sharma Meeting with Ashok Gehlot: राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री 'भजनलाल शर्मा' और पूर्व मुख्यमंत्री 'अशोक गहलोत' की मुलाकात हुई है। बुधवार (20 दिसंबर) को वो रिवाज भी टूट गया, जो 20 साल से टूटा नहीं था। दरअसल, बीते 20 सालों से राजस्थान की राजनीति में सीएम कुर्सी पर 'वसुंधरा राजे' और 'अशोक गहलोत' ही बैठे दिखाई दिए है। लेकिन इस दौरान सीएम बनते ही दोनों कभी एक-दूसरे के घर जाकर नहीं मिले।
20 सालों का मिथक तोड़ते हुए सीएम भजन लाल ने 'अशोक गहलोत' के 8, सिविल लाइन स्थित आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं की यह मुलाक़ात शिष्टाचार भेंट बताई जा रही है। गहलोत ने इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर तस्वीर के साथ लिखा “आज राजस्थान के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की.”
यह भी पढ़े: अशोक गहलोत ने बाजू में काली पट्टी बांधकर ली शपथ, जानिए वजह
दोनों नेताओं के बीच किन विषयों पर मुलाकात हुई, यह तो स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता। लेकिन यह मुलाकात सियासी चर्चा का विषय जरूर बन गई है। 2003 में वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम और पूर्व सीएम कभी एक दूसरे के घर जाकर नहीं मिले थे। 1998 में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बनने के बाद पूर्व सीएम भैरोसिंह शेखावत से मिलने उनके घर गए थे। गहलोत कई मौकों पर शेखावत से जाकर मुलाकात करते रहते थे।
यह भी पढ़े: उपराष्ट्रपति की मिमिक्री कहीं इंडिया गंठबंधन की मिमिक्री ना बन जाए
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…