CM Bhajanlal Sharma News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) ने रविवार दोपहर दौसा और शाम को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार-प्रसार किया। दौसा में बीजेपी उम्मीदवार जगमोहन मीणा (Jagmohan Meena) के समर्थन में बरकत स्टैच्यू से गांधी तिराहे तक शानदार और बेमिसाल रोड शो किया, वहीं रामगढ़ विधानसभा के बदौडा मेव क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह (Sukhwant Singh) के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। मदन राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की सभी सातों विधानसभा सीटों पर जनता के उत्साह और अपार स्नेह को देखने से यह स्पष्ट हो गया है कि सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशी भारी बहुमत के साथ विजयी होंगे। राठौड़ ने रामगढ़ की जनता से कहा कि मतदाताओं को किसी पार्टी की छाप या ठप्पा नहीं लगने देना चाहिए। यदि किसी भी वर्ग या समुदाय के मतदाता पर राजनीतिक पार्टी की छाप लग जाती है तो वो पार्टी उस समुदाय की चिंता नहीं करेगा, वहीं दूसरी राजनीतिक पार्टी भी आपकी छाप की वजह से चिंता नहीं करेगी। कांग्रेस पार्टी ने एक समुदाय विशेष का कभी भला नहीं किया जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग, हर समुदाय के लोगों के लिए कार्य किया। मोदी ने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से राहत प्रदान की तो करोड़ों की संख्या में मुस्लिम भाईयों को आवास देने का काम किया। ऐसे में हर समुदाय के लोगों को रामगढ़ के विकास में भागीदार बनने के लिए बढ़-चढ कर भाजपा के प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करना चाहिए।
यह भी पढ़ें:- Deoli-Uniyara by-election : नरेश मीणा को हेलीकॉप्टर दे गया ये नेता, बीजेपी-कांग्रेस के उड़े होश
कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया : मदन राठौड़
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। इनके नेताओं ने जनता के पैसे से घोटाले और भ्रष्टाचार किए। जबकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश का विकास कर रहे है। मुख्यमंत्री शर्मा जनसेवक बनकर जनता के लिए विकास की योजनाएं तैयार कर रहे है। राइजिंग राजस्थान से प्रदेश के हर जिले में उद्योग स्थापित किए जाएंगे और रोजगार के अवसर बढेगे। ऐसे में जनता को भाजपा प्रत्याशी को जीताकर विधानसभा में भेजना होगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा का नाम भी अगर कोई दिन में 5-10 बार लेगा तो वो भी तर जाएगा। भाजपा ने ईआरसीपी में अलवर का नाम जोड़ दिया, जल्द ही अलवर की धरती भी सोना उगलेगी। भाजपा ने जनता से जो वादे किए उनको पूरा करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। भाजपा सरकार ने किसानों को सम्मान निधि बढ़ाकर दी, किसानों के लिए ईआरसीपी और यमुना जल समझौता किया। 2027 तक बिजली के क्षेत्र में राजस्थान को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा और किसानों को दिन में बिजली देने का काम भी किया जाएगा। इनता ही नहीं, भाजपा सरकार ने रोजगार के क्षेत्र में, बिजली के क्षेत्र में और पानी के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य करने का काम किया।
कांग्रेस पार्टी की सोच हमेशा दलित विरोधी रही : सीएम भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सोच हमेशा दलित विरोधी रही है। कांग्रेस ने बाबा साहब को भारत रत्न से वंचित किया, जबकि भाजपा सरकार ने भारत रत्न देने के साथ ही बाबा साहब के पंच तीर्थ विकसित किए। पूर्ववर्ती कांग्रेस के कार्यकाल में रामगढ़ अलवर सहित प्रदेशभर में दलितों के साथ अत्याचार किए गए। दलित युवकों की हत्या कर दी गई और आरोपियों को बचाने का प्रयास कांग्रेस सरकार ने किया, वहीं अलवर में साइबर क्राइम, दलित महिला के साथ रेप और गो-तस्करी जैसी घटनाओं को कांग्रेस ने बढ़ावा दिया। कांग्रेस ने झूठ, लूट और तुष्टिकरण को बढ़ावा दिया। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाति या धर्म नहीं देखते, सबका साथ और सबका विकास की नीति पर कार्य करते हुए योजनाएं बना रहे है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस राज में अपराधी पड़ोसी राज्यों से भागकर राजस्थान में शरण लेते थे, लेकिन भाजपा सरकार ने एंटी गैंगस्टर फोर्स का गठन किया और अपराधियों पर लगाम लगाई। आज राजस्थान में कांग्रेस शासित राज्यों की तुलना में अपराध का ग्राफ बहुत कम है। कर्नाटक में अपराध का ग्राफ 60 प्रतिशत, पंजाब में 50 प्रतिशत तो राजस्थान में कांग्रेस सरकार के राज में 70-80 प्रतिशत था, उसे भाजपा सरकार ने 11 माह में 26 प्रतिशत पर ला दिया। राजस्थान में अब कानून का राज चल रहा है। राजस्थान में अब रोगजार की दिशा में भाजपा सरकार राइजिंग राजस्थान के तहत देश-दुनिया में जाकर एमओयू कर रही है। रामगढ़ और दौसा क्षेत्र से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर से इन क्षेत्रों में उद्योग स्थापित होंगे और बड़ी संख्या में रोजगार बढ़ेंगे।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।