जयपुर। राजस्थान के CM Bhajanlal Sharma ने आज संस्कृत का श्लोक अपने ट्विटर अकाउंट पर Tweet किया है। इस ट्वीट में उन्होंने अपनी फोटो भी शेयर की जिसमें वो गाय की पूजा करके उसें चारा खिलाकर दुलार करते हुए दिख रहे हैं। सीएम भजनलाल शर्मा के साथ इस ट्वीट की गई फोटो में लोग भी दिख रहे हैं जो उनके साथ खड़े हैं और इस अवसर का आनंद ले रहे हैं। यह फोटो बड़ी ही मनमोहक है जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा गाय को दुलार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : CM Bhajanlal Sharma ने किया 21 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 112 ROB-RUB का लोकार्पण एवं शिलान्यास
CM Bhajanlal Sharma ने Tweet किया ये श्लोक
CM Bhajanlal Sharma द्वारा Tweet की गई यह फोटो किसी कार्यक्रम की है जिसमें वो गाय की पूजा करते हुए चारा खिलाकर दुलार कर रहे हैं। इससें साफ झलकता है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को गायों के प्रति कितना अगाध लगाव है। इस फोटो के साथ भजन लाल शर्मा ने एक संस्कृत श्लोक भी ट्वीट किया है जो इस प्रकार है’—
यया सर्वमिदं व्याप्तं जगत् स्थावरजङ्गमम्। तां धेनुं शिरसा वन्दे भूतभव्यस्य मातरम्॥
यह भी पढ़ें : 80 हजार लोगों के लिए Bhajanlal Sarkar का बड़ा दांव! हर कोई देखता रह गया
CM Bhajanlal Sharma द्वारा संस्कृत में Tweet किया श्लोक
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा ट्वीट किए गए इस श्लोक का अर्थ बहुत ही प्यारा है जो गायों के प्रति मानव के सम्मान को दर्शाता है। तो आइए जानते हैं इस संस्कृत श्लोक का अर्थ
यया सर्वमिदं व्याप्तं जगत् स्थावरजङ्गमम्।
तां धेनुं शिरसा वन्दे भूतभव्यस्य मातरम्॥
अर्थ:— जिसने समस्त चराचर जगत् को व्याप्त कर रखा है, उस भूत और भविष्य की जननी गौमाता को मैं मस्तक झुका कर प्रणाम करता हूं॥