राजस्थान में CM के पद पर भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर.2023 को शपथ ली और उसके बाद से लेकर अब तक यानि एक महीने 3 बार उनकी जान पर खतरा मंडराया है। एक महीने के अंदर ही CM की सुरक्षा को लेकर तीन बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं और इसी वजह से कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि यह साजिश है या फिर लापरवाही। क्योंकि CM की सुरक्षा के लिए विशेष टीम होती है और उनके रहने और चलने के साथ उनकी हर प्रकार से सुरक्षा की जाती है। लेकिन इन 3 घटनाओं को देखकर जनता के मन में भी सवाल खड़े हो रहे है कि आखिरकार ऐसा क्यों हो रहा है।
यह भी पढ़े: रामलला की तस्वीर में छिपे हैं बहुत गहरे राज, जानें इनका पूरा सच
CM शर्मा के साथ 1 महीने में तीन घटनाएं
पहली घटनाः सीएम पद की शपथ लेने के 5 दिन बाद CM शर्मा गोवर्धन परिक्रमा पर गए तो उनकी गाड़ी सड़क से नीचे उतरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में उनको किसी प्रकार की चोट नहीं लगी लेकिन सवाल जरूर खड़े हुए और बाद में उन्हें दूसरी गाड़ी में बैठाकर जयपुर के भेजा गया। इस घटना कारण गाड़ी के पहिया का बायां नाली में धंस गया था। सीएम उसी कार में सवार थे और ऐसे में अफरातफरी जैसा माहौल बन गया।
दूसरी घटनाः JAIPUR CENTER JAIL में बंद एक कैदी ने 18 जनवरी 2024 को mobile phone से कॉल करके सीएम भजनलाल को मारने की धमकी दे डाली। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू की और जेल अधीक्षक को निलंबित करने के बाद जांच शुरू कर दी। जेल में बंद के पास फोन कैसे आया इसकी भी जांच हो रही है।
यह भी पढ़े: 23 जनवरी की हैं बात! यहां छिपा है नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत का राज
तीसरी घटनाः 17 जनवरी की रात सीएम दिल्ली के Jodhpur House में थे और वह जिस कमरे में वे ठहरे थे, उसके हीटर में आग लग गई। आग लगने का कारण स्पार्किंग बताया गया है। लेकिन अगर यह हादस देर रात होता तो सीएम को इसके बारे में पता नहीं चलता क्योंकि जिस समय यह घटना हुई उस समय सीएम जाग रहे थे और आग लगते ही उन्होंने अलार्म बजा दिया। इसके बाद पास के कमरे में सो रहा पीएसओ वहां पहुंचा और आग को बुझाया गया। जांच रिपोर्ट में कई चिंताजनक खुलासे होने का दावा किया जा रहा है।