जयपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 जून को उदयपुर के दौरे पर रहेंगे। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की और से तैयारियां की जा रही हैं। अमित शाह के दौरे से पहले उदयपुर में हुए कन्हैयाला हत्याकांड पर शियासत गर्मा रही हैं। हाल ही में कन्हैयाला की बरसी मनाई गई। हत्याकांड की बरसी पर भाजपा नेता कन्हैयाला के परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं। कन्हैयाला हत्याकांड मामले में भाजपा नेता कांग्रेस सरकार पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। भाजपा नेताओं की और से लगातर गहलोत सरकार को घेरा जा रहा हैं।
अमित शाह के उदयपुर दौरे से पहले सीएम गहलोत ने केंन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कन्हैयालाल के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग कर दी हैं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह इस मुद्दे को सभा के दौरान उठाते उससे पहले ही सीएम गहलोत ने अमित शाह से ही हत्याकांड में दोषियों को सजा दिलाने की अपील कर दी हैं। सीएम गहलोत ने शाह से अपील करते हुए कहा यह एक ओपन एंड शट केस है उसके बावजुद भी दोषियों को सजा ना मिलना दुखद हैं।
सीएम गहलोत ने कहा राज्य सरकार की और से कई मामलों में फास्ट ट्रायल कर आरोपियों को सजा सुनाई गई हैं। इस मामले में दोषियों को अभी तक सजा नहीं हुई हैं। सीएम गहलोत ने कहा इस मामले में पुलिस की और से त्वरित कार्रवाई की गई थी। पुलिस ने 4 घंटे के भीतर ही आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद यह केस राष्ट्रीय एजेंसी एनआईए ने अपने हाथों में ले लिया था। हालांकी इस मामले में राजस्थान पुलिस की और से आरोपीयों से पूछताछ की गई थी। सीएम ने कहा सरकार की और से परिवार को आर्थिक सहायता के तौर पर 50 लाख की राशि दी गई हैं। इसके साथ ही सरकार की और से कन्हैयालाल के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी भी दी गई हैं।