Rajasthan Corruption News: राजस्थान में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के दावे करने वाली कांग्रेस सरकार (Congress Sarkar) के सभी दावे फेल होते दिखाई दे रहे है। एक नया मामला सामने आया है, जिसमें महिला अधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप (Disproportionate Assets) लगा है। यह आरोप जयपुर सचिवालय (Jaipur Secretariat) में वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) के पद पर तैनात ज्योति भारद्वाज (Jyoti Bhardwaj) पर लगा है। उनपर 2 दिन में ही पांच करोड़ रुपए कीमत के 26 फ्लैट खरीदने का आरोप है।
ज्योति भारद्वाज (Jyoti Bhardwaj) पर 15 फ्लैट खुद के नाम और 11 फ्लैट अपने बेटे रोशन वशिष्ठ (Roshan Vashishtha) के नाम पर महज 2 दिन में खरीदे है। रजिस्ट्री खरीदने में महिला अधिकारी (Female Officer) ने काफी जल्दबाजी दिखाई। उन्होंने अधिकारियों से सांठ-गांठ कर महज 48 घंटे में ही सभी फ्लैट्स की रजिस्ट्री करवा ली।
यह भी पढ़े: कांग्रेस के 5 महीने में 5 सर्वे, 4 मंत्री और 22 MLA का टिकट नहीं कटा तो नहीं रिपीट होगी सरकार
जांच में सामने आया कि ज्योति भारद्वाज (Jyoti Bhardwaj) ने फ्लैटों की रजिस्ट्री में जो चेक दिए, उन्हें डेढ़ साल बाद भी बैंक से कैश नहीं करवाया गया। यही नहीं अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा राज्य सरकार (Rajya Sarkar) को हर साल जो अपनी संपत्ति का ब्योरा देना होता है, उसमें भी ज्योति भारद्वाज ने इन फ्लैट्स का किसी तरह जिक्र नहीं किया।
यह भी पढ़े: जयपुर शासन सचिवालय में तैनात महिला अधिकारी के पास मिला कुबैर का खजाना, 2 ही दिन में खरीदे 26 फ्लैट
सरकार को दिए विवरण में ज्योति भारद्वाज (Jyoti Bhardwaj) ने सिर्फ तीन मकान बताएं जिनमें एक मकान पति द्वारा लोन और दूसरे दो मकान पर खुद के लोन से लेना बताया गया। सभी 26 प्लाटों की रजिस्ट्री जयपुर के मानसरोवर सब रजिस्ट्रार कार्यालय (Mansarovar Sub Registrar Office, Jaipur) में हुई।
इन फ्लैटों की कीमत 4 करोड़ 71 लाख रुपए तक की बताई जा रही है। फ्लैटों की रजिस्ट्री में स्टांप ड्यूटी (Stamp Duty) के करीब 30 लाख रुपए चुकाए गए। पूरे मामले में कार्मिक विभाग (Personnel Department) में हड़कंप मचा हुआ है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…