- नेताओं को जमकर लगाई फटकार
- सीएम का फुटा गुस्सा
जयपुर। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस की और से लगातार बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। बैठक के दौरान सीएम अशोक गहलोत का गुस्सा फुट पड़ा सीएम अशोक गहलोत ने कहा यदि मेरे हाथ में होता तो अब तक कई लोगों को पार्टी के बाहर का रास्ता दिखा चुका होता। पार्टी की बैठक के दौरान नेताओं ने जातिगत जनगणना को लेकर कई सारे सवाल खड़े किए। जातिगत जनगणना पर उठे सवाल से नाराज सीएम अशोक गहलोत अपने ही नेताओं पर भड़क गए। और अपने ही नेताओं को खरी- खरी सुना दी।
यह भी पढ़े: सतीश पूनियां ने साधा कांग्रेस पर निशाना, आरक्षण को लेकर कहीं यह बड़ी बात
सीएम का भड़का गुस्सा
सीएम अशोक गहलोत अपनी ही पार्टी के नेता पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, प्रताप सिंह खाचरियावास, रघु शर्मा, सुखराम विश्नोई तथा निरज डांगी पर गुस्सा निकालते हुए दिखे। सीएम अशोक गहलोत का गुस्सा चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं हर कोई सीएम गहलात के गुस्से के पीछे की वजह जानना चहाता है। दरअसल विधायक रघु शर्मा ने जातिगत जनगणना पर सवाल उठाया तो सीएम ने तंज कसते हुए कहा तुम तो नेशनल लीडर हो सीधे राहुल गांधी से बात क्यों नहीं कर लेते।
यह भी पढ़े: एक बयान से गहलोत ने साधे कई निशाने, वसुंधरा को लेकर फिर कही इतनी बड़ी बात
गहलोत ने कहा मेरी प्रायोरिटी जनता
रघुवीर मीणा ने आरक्षण पर सवाल करते हुए कहा आदिवासियों के बीच ओबीसी आरक्षण का क्या मतलब रहा इसके पीछे क्या तुक था। जिसके बाद सीएम गहलोत ने रघुवीर मीणा की क्लास लगाते हुए कहा तीन कमेंट ट्विटर पर पढ़कर डरजाते हो। मुझे पता है कब क्या और कैसी घोषणा करनी है। मेरी प्रायोरिटी जनता है। मैंने अच्छाई के लिए ही सब किया है।
यह भी पढ़े: जयपुर में डेढ माह से लापता नाबालिग लड़की, राजपूत समाज ने उठाई बरामदगी की मांग, सड़को पर उतरा समाज
खाचरियावास को बोलने की समझ नहीं
वहीं इस दौरान सीएम गहलोत खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर भी भड़कते हुए नजर आए। खाचरियावास के लिए सीएम ने कहा बोलने की समझ नहीं है फाउल खेलते है। सीएम ने कहा यदि मेरी चलती तो रास्त दिखा चुका होता। सीएम ने कहा प्रताप सिंह बोलते- बोलते पता नहीं कोनसा ट्रैक पकड लेते है।