Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के चलते सियासी पारा गरम है। मतदान 25 नवंबर को होने है, जिसके परिणाम 3 दिसंबर को सामने आएंगे। राजस्थान की राजनीति में कांग्रेस नेता सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच की तनातनी जगजाहिर है। ऐसे में दोनों बड़े नेताओं को लेकर कोई भी खबर सामने आती है तो सियासी मायने निकाले जाने लगते है। चुनाव ठीक पहले इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
दरअसल, रविवार, 22 अक्टूबर को सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के ओएसडी लोकेश शर्मा (OSD Lokesh Sharma) ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) से उनके आवास पर जाकर मुलाक़ात की है। सरकार बनने के बाद पांच साल में दोनों की यह पहली मुलाक़ात है। कयास लगाए जा रहे है कि यह मीटिंग आगामी चुनाव में प्रत्याशियों के चयन (Candidate Selection) को लेकर थी।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election 2023: राजस्थान के चुनावी रण में कूदे ओवैसी, AIMIM ने उतारे 3 MLA प्रत्याशी
सूत्रों के मुताबिक ओएसडी लोकेश शर्मा कुछ सीटों पर सीएम गहलोत का विशेष संदेश लेकर पायलट से मिले है। मीटिंग के बाद शर्मा ने मीडिया से कहा कि सीएम गहलोत ने उन्हें कांग्रेस वॉररूम की जिम्मेदारी दी हुई है। ऐसे में सचिन पायलट के साथ उनकी मुलाक़ात के सियासी मायने नहीं निकाले जाने चाहिए।
लोकेश शर्मा (Lokesh Sharma) ने कहा कि उन्हें सिर्फ मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी के तौर पर ही क्यों देखा जाता है। मैं कांग्रेस में सेंट्रल टीम के वॉर रूम का चेयरमेन भी हूं। आगे चुनाव है, जिसके लिए हम सभी को एकजुट होकर काम करना है। इसी संदर्भ में मैंने सचिन पायलट से मुलाक़ात की है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Elections 2023: धौलपुर विधायक को चुनाव आयोग का नोटिस, यह है मामला
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…