- गहलोत का योगी अवतार क्रिमिनल्स पर पड़ेगा भारी
- अपराध में लिप्त पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों पर भी एक्शन
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पूरी तरह से कोशिश कर रह हैं कि वो अपनी सत्ता में बने रहे। हर वर्ग के लिए उन्होनें योजनाओं की सौगात दी। अब सीएम गहलोत राजस्थान में बढ़ते अपराधों पर भी लगाम लगाने के लिए एक्टिव हो गए हैं। उन्होनें अपराधियों को चेतावनी दे दी है कि या तो क्राइम छोड़ दो या राजस्थान।
यह भी पढ़ें : TOP TEN – 27 अगस्त 2023 Morning News की ताजा खबरें
गहलोत का योगी अवतार क्रिमिनल्स पर पड़ेगा भारी
राजस्थान में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री गहलोत अधिक से अधिक लोगों को अपने पक्ष में करने में जुटे हैं। हाल ही में उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर पर फोकस बढ़ाते हुए क्रिमिनल्स को वार्निंग दे दी है। गहलोत ने एक्टिव क्रिमिनल्स को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधियों या तो अपराध छोड़ना होगा या राजस्थान। सीएम गहलोत का यह योगी अवतार अपराधियों पर भारी पड़ने वाला है।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने पहना ग्रीस का मुकुट, ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से भी हुए सम्मानित
अपराध में लिप्त पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों पर भी एक्शन
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में अपराधों की रोकथाम के लिए कानून-व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए। कानून व्यवस्था को सुचारू तौर पर चलाने की जिम्मेदारी पुलिस के कंधों पर होती है। किसी भी तरह के अपराध में शामिल पाए जाने पर पुलिस अधिकारियों – कर्मचारियों की बर्खास्तगी जैसी कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधों के विरूद्ध रेस्पॉन्स टाइम में राजस्थान पूरे देश में अव्वल है। आपराधिक घटनाओं का खुलासा कर अपराधियों को न्यूनतम समय में पकड़ा जा रहा है।