राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज 5.91 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 87.36 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की। यह राशि राज्य स्तरीय पालनहार लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के तहत खातों में हस्तांतरित की गई। सोमवार को दोपहर 12 बजे सीएम गहलोत मुख्यमंत्री आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़े। प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तरीय लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित कर लाभार्थियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से राशि ट्रांसफर की गई।
हर महीने कमाना चाहते हैं 5 लाख रुपए तो शुरु करें कम लागत और जबरदस्त मुनाफे वाला बिजनेस
क्योंकि मैं अच्छी योजना पकड़ लेता हूं
राज्य स्तरीय पालनहार लाभार्थी उत्सव के तहत वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सीएम गहलोत ने लाभार्थियों से संवाद भी किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संबोधित करते हुए कहा कि पालनहार योजना पर इस बार 300 करोड़ अधिक खर्च होंगे। कार्यक्रम के दौरान गहलोत ने भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होनें कहा कि अगर बच्चों को सहायता नहीं मिलती तो पता नहीं इन बच्चों का भविष्य क्या होता ? भाजपा ने तो यह योजना शुरु करके बीच में ही छोड़ दी। लेकिन मैनें इस योजना को पकड़ लिया। क्योंकि मैं अच्छी योजना को बंद नहीं करता उसे पकड़ लेता हूं।
RRTS प्रोजेक्ट के लिए फंड देने में असमर्थ 'आप', SC ने मांगा विज्ञापनों पर खर्च का विवरण
क्या हैं पालनहार योजना
पालनहार योजना के तहत अनाथ या संरक्षण की श्रेणी में आने वाले बच्चों को पालन-पोषण करने के लिए सहायता दी जाती है। बच्चों की शिक्षा, खाने-पीने और कपड़ों की व्यवस्था के लिए प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना में सीएम गहलोत ने इस साल राशि बढ़ा दी है। 0 से 6 वर्ष आयु के बच्चों को पहले 500 रुपए मिलते थे अब 750 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। वहीं 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग को 1000 से बढ़ाकर 1500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। .