- सीएम ने फिर साधा केंद्रीय मंत्री शेखावत पर निशाना
जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर एक बार फिर से हमला बोल दिया है। सीएम गहलोत ने कहा वह संजीवनी मामले में दोषी है। उनके साथ-साथ परिवार के सदस्य भी इस मामले में दोषी है। यह बात मैंने गृहमंत्री रहते हुए कही थी। सीएम ने कहा इस बात पर मौन धारण किया हुआ है। सीएम गहलोत ने कहा मेरे पास अब यही रास्ता है कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने को कहूं। बीना शेखावत का नाम लिए गहलोत ने जमकर निशाना साधा।
यह भी पढ़े: प्यासे डैम: मानसून की बारिश नहीं बुझा पाई प्यास, पिछले साल ऐसा था हाल
केंद्रीय मंत्री ने किया मौन धारण
गहलोत ने कहा पीएम मोदी से पत्र लिखकर मामले में संज्ञान लेने के लिए बात करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने तो मौन धारण कर लिया है। मेरे खिलाफ तो मानहानि का मुकदमा तक दर्ज करवा दिया गया। खेर मैंने तो इसका भी स्वागत किया। सीएम ने कहा लोगों के पैसे निकलवाने के लिए मुझे जेल भी जाना पड़े तो मैं उसके लिए भी तैयार हूं। सीएम ने कहा जब केंद्र में मंत्री बने तो पोर्टफोलियो दिया गया। उस दौरान मैं भी मीटिंग में मौजूद। मैनें इसके लिए पीएम को धन्यवाद भी दिया। मुझे नहीं पता था मंत्री लापरवाह निकलेंगे।
यह भी पढ़े: खुशखबरी! राजस्थान में फिर लौटेगा मानसून, इस तारीख से शुरू होगी झमाझम बारिश
संजीवनी मामले में ईडी से जांच करवाने की मांग
सीएम ने संजीवनी मामले में ईडी से जांच करवाने की मांग की। इस मामले में एसओजी कई बार पत्र भी लिख चुकी है। उसके बावजूद भी कोइ जवाब नहीं मिल रहा है। शेखावत के मामले में राज्य सरकार की और से कार्रवाई से पहले ही शेखावत की और से कोर्ट में याचिका दायर करवा दी गई। इस मामले में वकील ने शेखावत को आरोपी नहीं बताए जाने के तर्क पर कोर्ट से शेखावत को राहत मिल गई थी। शेखावत की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई थी।