- सीएम ने भाजपा पर बोला हमला
- सीएम ने कहा- पद मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने को है, ऐसे में सीएम अशोक गहलोत के बयान ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। चुनाव से पहले सीएम गहलोत के बयान से हलचल तेज हो गई है। गहलोत ने कहा की उनके लिए पद कोई बड़ी बात नहीं है। गहलोत ने कहा की मैं अंतिम सांस तक प्रदेश की सेवा करूंगा। अपने अनुभव का लाभ जनता की सेवा करते हुए देना चहाता हूं। सीएम ने कहा की पद मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं है। मेरे जीवन का हर पल राज्य की सेवा में बीते।
यह भी पढ़े: राजस्थान में पीएम ने बढ़ाई सीएम की टेंशन, चुनाव से पहले कर दी बड़े खेल की तैयारी
इस अनुभव का कोई विकल्प नहीं
सीएम अशोक गहलोत ग्रामीण व शहरी ओलंपिक के जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा मैं तीन बार मुख्यमंत्री बन चुका हूं मेरे पास काफी अनुभव है। राजनीतिक जीवन 50 साल पहले शुरू किया था। मेरे राजनीतिक जीवन की शुरूआत हुई जब में एनएसयूआई अध्यक्ष बना। इस अनुभव का कोई विकल्प नहीं है। मुझे आप लोगों के अशिर्वाद से आज काफी अनुभव प्राप्त हो चुका है। इस अनुभव का इस्तेमाल में जनता की सेवा में कर रहा हूं।
यह भी पढ़े: सर्वे में जनता ने कर दिया फैसला! राजस्थान की 3 सबसे हॉट सीटों पर ये नेता जीतेंगे
मोदी सरकार हमारी योजनाओं के कारण चिंतित
सीएम ने कहा मैंने 1998 में पहली बार सीएम का पद संभाला था। उस दौरान भैरों सिंह शेखावत सीएम थे। उस दौरान शेखावत को 32 सीटें मिली और हमें 156 सीटें। उस दौरान मुझे सीएम बनने का मौका मिला। सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने मुझ पर भरोसा जताया। सीएम ने इस दौरान भाजपा सरकार पर भी हमला बोला। सीएम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा केंद्र की मोदी सरकार को हमारी योजनाओं के कारण चिंतित रहना पड़ रहा है। सीएम ने कहा मोदी सरकार पुरानी पेंशन ना ही दे पा रही है और ना ही 25 लाख रूपये का बीमा दे पा रही है।