प्रदेशभर में शराब बिक्री के लिए रात 8 बजे की समय सीमा तय की गई है। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी पुलिस मुख्यालयों को सख्त निर्देश भी दिए हैं। उसके बावजूद भी रात 8 बजे बाद भी शराब की बिक्री जारी है। सीएम के आदेशों की पालना सिरोही में नहीं की जा रही है। सीएम ने इस तरह के मामलों पर संबंधित थानेदार और पुलिस सर्किल ऑफिसर की जिम्मेदारी भी तय की लेकिन नतीजा नजर नहीं आया। सिरोही में रात 8 बजे शराब की बिक्री होने से महिलाओं का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।
पुलिस की नाक के नीचे हो रही रातभर शराब की बिक्री
सिरोही में रविवार देर रात शराब के ठेकों के बाहर भीड़ लगी हुई दिखी। पुलिस और आबकारी विभाग भी देर रात होने वाली शराब बिक्री पर कोई रोक नहीं लगा रहे। सिरोही जिला मुख्यालय पर लगभग हर शराब दुकान पर देर रात तक शराब बेची जा रही है। ऐसी स्थिति पर भी आबकारी पुलिस और संबंधित थाना पुलिस अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सिरोही शहर में ग्राहकी ज्यादा होने पर खिड़कियों से शराब देने वाले ठेकेदार दुकान का शटर खोलकर शराब देते हैं। पुलिस की नाक के नीचे यह सब हो रहा है। पुलिस पर ठेकेदार भारी पड़ रहे हैं।
AAP ने रैली निकाल बीजेपी को डराया, भाजपा ने सेल्फी खींच असली चेहरा दिखाया
महिलाओं का बाहर निकलना दूभर
राज्य सरकार के आदेशानुसार प्रदेश में रात आठ बजे बाद शराब की बिक्री करना गैर कानूनी है। देर रात शराब ठेकों से शराब की बिक्री होने से महिलाओं का रात आठ बजे बाद में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। शराब पीकर उत्पात मचाने, झगड़ा करने, मारपीट और अपराधों की घटनाएं हो रही हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सिरोही बृजेश सोनी का कहना है कि रात आठ बजे के बाद शराब ठेकों पर अवैध रूप से शराब की बिक्री के बारे में जानकारी नहीं है। अगर ऐसी बात है, तो जल्द कार्रवाई
अमल में लाई जाएगी।