Congress Election Manifesto 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का घोषणा पत्र लगभग तैयार हो चुका है और 6 अप्रैल को जयपुर से लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी 6 अप्रैल को जयपुर में कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र को लॉन्च करने की खबर सामने आ रही है। तीनों नेता जयपुर में चुनावी सभा को भी संबोधित करने के साथ चुनावी घोषणा पत्र को भी लॉन्च करेंगे।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar Bhav 28 March 2024: जयपुर शहर की सीट पर सट्टा बाजार का बड़ा दाव, जानें इस सीट का हाल
लोकसभा चुनाव में पहली सभा
कांग्रेस वॉर रूम में सोनिया गांधी की सभा की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। बैठक में प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तैयारियों पर चर्चा की। सभी नेताओं को भारी भीड़ जुटाने का आदेश दिया गया है। 6 अप्रैल को जयपुर में सभा करने के साथ पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र को लॉन्च किया जाएगा।
जयपुर से लॉन्च होगा घोषणा पत्र
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी का घोषणा पत्र जयपुर में लॉन्च होना हमारे लिए ऐतिहासिक पल होगा। सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव में सक्रियता दिखाई है और ऐसे में इस बार सोनिया गांधी टिकट फाइनल करने का काम किया है। अब चुनाव के प्रचार में भी सक्रियता बढ़ाई है। सोनिया गांधी राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुनी गई हैं।
यह भी पढ़ें: IPL Ticket Price 500: आईपीएल की सबसे सस्ती टिकट 500 रुपए की, ऑफर सीमित
स्टार प्रचारकों की लिस्ट
राजस्थान के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी तैयार है और किसी भी समय इसको जारी किया जा सकता है। स्टार प्रचारकों में खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट, हरीश चौधरी, अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा सहित 30 से ज्यादा वरिष्ठ नेताओं के नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है।
राजस्थान में दो चरण में होगा मतदान
जयपुर सहित 12 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा।
जोधपुर समेत 13 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।