जयपुर। राजस्थान में विधानसभ चुनाव होने जा रहे है ऐसे मे काग्रेंस ने चुनावों की तैयारियां तेज कर दी है। कांग्रेस ने अपने वर्तमान विधायकों के रिपोर्ट कार्ड जानने के लिए सर्वे करवाना शुरू कर दिया है। यह सर्वे रिपोर्ट कार्ड कांग्रेस के आलाकमान को सौंपे जाएंगे। यदि फील्ड में कांग्रेस विधायकों के रिपोर्ट कार्ड कमजोर पाए जाते है तो विधायकों के टिकट भी काटे जा सकते है। अब ऐसे में विधायकों में खलबली मची हुई है। सभी विधायक अपने- अपने रिपोर्ट कार्ड सुधारने में लगे हुए है। कांग्रेस पूरी तरह से सक्रिय है और पार्टी इस बार फिर से चुनाव नहीं जीत सकने वाले विधायकों के टिकट भी काट सकती है।
सह प्रभारी फीडबैक के आधार पर करेंगे रिपोर्ट तैयार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच शह और मात का खेल जारी है। वही दूसरी और आलाकमान दोनों के बीच सुलह करवाने का प्रयास भी कर रही है। गहलोत और पायलट के गुट के नेताओं का भविष्य दोनों नेताओं के बीच में अटका हुआ है। राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपीट हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। अब इसको लेकर तीनों सह प्रभारी अपने अपने जिलों में लगातार कैंप लगा रहे और साथ ही प्रत्याशियों का फीडबैक भी लिया जा रहा है। फीडबैक के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिसे आलाकमान को भेजा जाएगा।
पहले फीडबैक लेकर तैयार किया गया रिपोर्ट कार्ड सीएम, प्रदेश प्रभारी और हाईकमानस के पास है। इसके साथ ही कांग्रेस इस बाद पार्टी को जीत दिलाने वाले प्रत्याशी को ही मैदान में उतारना चहाती है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को सचेत भी किया गया है ताकी वह फील्ड में जाकर मेहनत करे। कांग्रेस इस बार माइक्रो मैनेजमेंट के आधार पर चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही डोर टू डोर जाकर सरकार की योजनाओं का प्रचार किया जाएगा।