- ERCP के नाम पर जनता को बेवकूफ बना रही केंद्र सरकार
- शेखावत पर भी लगाया आरोप
- कांग्रेस की ईआरसीपी को लेकर मांग तेज
राजस्थान में चुनावी धार देने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 26 अगस्त को गंगापुरसिटी दौरे पर रहेंगे। एक तरफ जहां बीजेपी जनता का दिल जीतने की कोशिश कर रही है वहीं कांग्रेस इस ताक में बैठी है कि वो किस तरह भाजपा पर हमला बोले। कांग्रेस की प्लानिंग गृहमंत्री शाह को घेरने की है। अमित शाह के प्रस्तावित दौरे से पहले गंगापुरसिटी में मुख्यमंत्री के सलाहकार और विधायक रमेश मीणा ने एक बार फिर ईआरसीपी की मांग उठा दी है।
बिजली को लेकर संकट मोचक बने हनुमान! गहलोत सरकार को दिया ये अल्टीमेटम
ERCP के नाम पर जनता को बेवकूफ बना रही केंद्र सरकार
विधायक रामकेश मीणा ने कहा कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय परियोजना के नाम पर जनता को बेवकूफ बना रही है। उन्होनें कहा कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर और जयपुर दौरे के समय ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का आश्वासन दिया था तो लेकिन केंद्र सरकार इस पर ध्यान देने के बजाय बंद करने पर लगी हुई है। जिस तरह सरकार जनता को भटका रही है आने वाले समय में 13 जिलों के किसान बीजेपी को सबक सीखाएंगे। किसान भाजपा को और उनकी हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
शेखावत पर भी लगाया आरोप
रामकेश मीणा ने ईआरसीपी परियोजना को लेकर केन्द्रीय जल शक्तिमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत पर भी निशाना साथा। उन्होनें कहा कि केंद्रीय मंत्री शेखावत इस परियोजना को जानबूझकर लंबित कर रहे हैं। इस परियोजना के तहत अभी तक डूंगरी बांध को प्राथमिकता से नहीं लिया है। 13 जिलों के किसानों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश है। अगर किसानों को पानी नहीं मिलेगा तो किसान खाद का क्या करेंगे?
सचिन पायलट टोंक से ही लड़ेगे चुनाव! असदुद्दीन ओवैसी पर ऐसे बोला धावा
कांग्रेस की ईआरसीपी को लेकर मांग तेज
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले कांग्रेस की ईआरसीपी की मांग एक बार फिर से तेज हो गई है। रामकेश मीणा ने गंगापुरसिटी में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करें, अगर ऐसा नहीं हुआ तो अमित शाह की होने वाली रैली और आमसभा का कांग्रेस घेराव करेगी।