Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी (Cabinet Minister Hemaram Chaudhary) ने सक्रिय राजनीति से संन्यास का एलान कर दिया है।
हेमाराम चौधरी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress National President Mallikarjun Kharge) को पत्र लिखकर चुनाव न लड़ने की इच्छा जाहिर की है। पत्र के माध्यम से उन्होंने उम्रदराज एवं वरिष्ठ नेताओं पर तंज कसते हुए कहा है कि पार्टी अब युवाओं को राजनीति में मौका दें।
75 वर्षीय कांग्रेस नेता का यह तंज सीधे तौर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से जोड़ा जा रहा है। गहलोत के बारे में काफी समय से कहा जा रहा है कि वे खुद मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़कर अब सचिन पायलट (Sachin Pilot) जैसे युवाओं को मौका दें। हालांकि, हेमाराम चौधरी (Hemaram Chaudhary) ने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Elections 2023: सीएम गहलोत ने दी Free Laptop की गारंटी, यहां देखें सभी 7 गारंटियां
मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र में हेमाराम चौधरी ने लिखा कि वह जिस पड़ाव पर है, उसमें मैं खुद को सक्रिय राजनीति के लिए पूरी तरह से असमर्थ पाता हूं। जिस तरह पार्टी ने मुझे कम उम्र में बड़ी जिम्मेदारी दी, उसी तरह मुझे आगे आने वाली पीढ़ी को मौका देना चाहिए। मेरा मानना है कि हर उम्रदराज और वरिष्ठ नेताओं की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वे युवा नेताओं को प्रेरित करें और उन्हें राजनीतिक स्थान दें और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर दें।
चौधरी ने आगे लिखा कि यदि वह इसके बाबजूद चुनाव लड़ना जारी रखते है तो राजस्थान की जनता और कांग्रेस पार्टी के साथ अन्याय होगा। इसलिए पत्र के माध्यम से मैं निवेदन करना चाहता हूं कि आने वाले चुनाव में मैं प्रत्याशी के तौर पर नहीं बल्कि एक साधारण कार्यकर्ता के तौर पर हिस्सा लूंगा। हेमाराम ने पत्र में विश्वास व्यक्त किया कि न केवल गुड़ामालानी बल्कि राजस्थान की जनता आने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी को फिर से अवसर देगी और हम जीतेंगे।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election: अशोक लाहोटी का टिकट कटने पर भड़का वैश्य समाज, कहा-नहीं देंगे भाजपा को वोट
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…