Bundi News: राजस्थान में कांग्रेस प्रवक्ता मनीष मेवाड़ा को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। स्थानीय कोतवाली पुलिस की मदद से गुजरात पुलिस ने कांग्रेस नेता को घर से दबोच लिया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर कोतवाली थाने ले जाया गया। थाने में पूछताछ के बाद पुलिस उसे गुजरात लेकर चली गई। मनीष मेवाड़ा की गिरफ्तारी के बाद उसके समर्थन और परिजन कोतवाली थाने पहुंचे।
मेवाड़ा के अकाउंट में फ्रॉड की राशि
पुलिस के सामने मेवाड़ा के समर्थकों और परिजनों ने कई दलीलें पेश की, लेकिन उनकी एक बार भी नहीं सुनी गई। पुलिस के अनुसार गुजरात के मेहसाणा इलाके के रमणी शंकर पटेल नाम के व्यक्ति के साथ डेढ़ करोड़ रुपए का फ्रॉड हुआ था। फ्रॉड की राशि कांग्रेस नेता मनीष मेवाड़ा के अकाउंट में गई। इसके सबूत भी गुजरात पुलिस ने अपने पास होने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक 6 महीने के भीतर ही इस राशि को बूंदी के बैंक से निकाला भी गया।
पूरी जांच-पड़ताल के बाद गुजरात पुलिस बूंदी के कोतवाली थाना पहुंची और स्थानीय पुलिस को मामले से अवगत करवाया। इसके बाद पुलिस ने देवपुरा स्थित आवास से मनीष मेवाड़ा को हिरासत में ले लिया और फिर कोतवाली थाना लाया गया। यहां गुजरात पुलिस ने उससे पूछताछ की। पूछताछ में मनीष ने बताया कि उसने बूंदी शहर की एक इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारी को अपना करंट अकाउंट दिया हुआ था, जिसके लिए वह उसे 50 हजार हर महीने देता था।
कांग्रेस प्रवक्ता रह चुके है मेवाड़ा
मेवाड़ा ने कहा अचानक डेढ़ करोड़ रुपये की एंट्री का मैसेज मिलते ही उसने तुरंत बैंक में जाकर अकाउंट को फ्रिज करवा दिया था। इसलिए डेढ़ करोड़ रुपयों की हेराफेरी की बातें सब झूठी है। बताया जाता है कि, मनीष मेवाड़ा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा से भी जुड़े हुए रहे है। यही नहीं वह लंबे समय तक जिला कांग्रेस कमेटी व प्रदेश में प्रवक्ता के पद पर भी कार्य कर चुके है।