जयपुर। राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी की सोमवार से स्थिति नाजुक बनी हुई थी। उन्हें एसएमएस अस्पताल के न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट के आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था। अब हालत स्थिर बनी हुई है। इसलिए डूडी को SMS हॉस्पिटल से अब गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। मंगलवार सुबह एयर एंबुलेंस के जरिए उन्हें गुरुग्राम ले जाया गया।
यह भी पढ़े: सीएम गहलोत का केंद्रीय मंत्री शेखावत पर वार, पीएम को पत्र लिखने की कही बात
छावनी में तब्दील हुआ SMS हॉस्पिटल
मंगलवार की सुबह जब रामेश्वर डूडी को एयरलिफ्ट करके गुरुग्राम ले जाया जा रहा था तो इस दौरान एसएमएस अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। डूडी को अस्पताल से एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर ले जाया गया। एसएमएस अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में डूडी के समर्थक मौजूद रहे। एसएमएस के डॉक्टर्स की टीम की निगरानी में ही उन्हें एयर एंबुलेंस में शिफ्ट किया गया।
डूडी से अस्पताल में मिलने पहुंचे नेता
रामेश्वर डूडी (Rameshwar Lal Dudi) की कुशलक्षेम पूछने सोमवार को शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, भूमि विकास के चेयरमैन रामनिवास गोदारा, नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत समेत अन्य नेता पहुंचे। वहीं पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा सहित कई कांग्रेसी नेता ने भी एसएमएस अस्पताल में डूडी के परिजनों और अस्पताल के अधीक्षक से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
यह भी पढ़े: रक्षा बंधन से पहले यहां लगवाएं खूबसूरत मेहंदी, शहर में खास हैं ये स्पाॅट
ब्रेन हेमरेज के कारण हुआ ऑपरेशन
रामेश्वर डूडी की रविवार को ब्रेन हेमरेज के कारण तबीयत खराब हो गई। उन्हें एसएमएस अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। परिजनों के कहने पर एसएमएस अस्पताल प्रशासन की ओर से ट्रिटमेंट नोट बनाकर मेदांता अस्पताल भेजा गया।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…