रविवार को हनुमानगढ़ जिला प्रभारी मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने नोहर में जनता के लिए जल प्रदाय योजना का शिलान्यास किया साथ ही नवनिर्मित नगर पालिका भवन का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर गोविंद राम मेघवाल ने राज्य सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए भाजपा पर तंज कसा। उन्होनें कहा कांग्रेस ने हमेशा हर वर्ग को ध्यान में रखकर विकास कार्य किए हैं। भाजपा को विकास कार्यों से कोई लेना-देना नहीं है। बीजेपी धर्म और जाति के नाम पर लोगों को लड़ाकर अपना वोट बैंक बनाती है।
जबलपुर में बोली प्रियंका गांधी, 225 महीनों की सरकार में भाजपा ने 220 घोटाले किए
कांग्रेस सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी
हनुमानगढ़ जिला प्रभारी मंत्री गोविंद राम मेघवाल रविवार को नोहर में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जलदाय विभाग में 16 करोड़ 77 लाख रुपए की लागत से बनने वाली महत्वकांक्षी जल प्रदाय योजना का शिलान्यास किया। साथ ही 1.60 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित नगर पालिका भवन का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर मेघवाल ने राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि इन जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधा जनता तक पहुंच रहा है। गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस जाति-धर्म के नाम पर कभी लोगों को नहीं लड़ाती। कांग्रेस पार्टी सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।
G20 मीटिंग के दूसरे दिन पीएम मोदी का विशेष वीडियो संबोधन, भारत हरसंभव मदद को तैयार
भाजपा का विकास से कोई लेना-देना नहीं
वहीं मेघवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जाति और धर्म के नाम पर लोगों को आपस में लड़वाकर, वोट बैंक की राजनीति कर रही है। भाजपा का विकास से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होनें पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर मॉब लिंचिंग के गंभीर आरोप लगाए। साथ ही यह भी कहा कि कर्नाटक में भी ईडी की कार्रवाई हुई थी जहां से भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया। अब राजस्थान में भी ईडी का जवाब जनता देगी।