Rajasthan News: राजस्थान का बजट बुधवार को विधानसभा में पेश किया जाएगा। भजनलाल सरकार का यह पहला पूर्ण बजट होगा। इसे सरकार में उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का पद संभाल रही दीया कुमारी पेश करेंगी। पूर्ण बजट कल 10 जुलाई 2024 बुधवार को राजस्थान विधानसभा में पेश होगा। लेकिन इससे पहले आज 9 जुलाई मंगलवार को विधानसभा के बजट सत्र में सरकार को घेरने के लिए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने तैयारी कर ली है।
आज के विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। बैठक में पहली बार विधायक बने नेताओं पर फोकस रहेगा। ये वो नेता होंगे, जो सदन में पहली बार बजट की कार्यवाही में शामिल होने जा रहे है। बैठक के बाद कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित सांसदों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक की अगुवाई पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा और प्रभारी सुखजिंदर रंधावा की मौजूदगी में होगी। अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली करेंगे।
बैठक में सरकार को सदन में विभिन्न मु्द्दों पर घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी। साथ ही शेडो कैबिनेट गठन का भी फैसला होगा। बैठक के बाद नए विधायकों के लिए ट्रेनिंग वर्कशॉप भी रखी गई हैं। इसमें सीनियर विधायक और विशेषज्ञ नए विधायकों को सदन के फ्लोर मैनेजमेंट के बारे में बताएंगे।
प्रदेशभर की पंचायतों ने बढ़ाई ‘भजनलाल सरकार’ की टेंशन, करोड़ों का लगाया गंभीर आरोप!
इस बैठक में राजस्थान में इसी साल संभावित उपचुनावों को लेकर भी मंथन किया जाएगा। विधानसभा से लेकर सोशल मीडिया तक कांग्रेस पार्टी पूरी तरह आक्रामक दिखाई दे रही है। झुंझुनू, दौसा, खींवसर, देवली उनियारा और चौरासी विधानसभा में उपचुनाव होने है, जिसकी रणनीति पर चर्चा होगी।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…