Rajasthan News: राजस्थान का बजट बुधवार को विधानसभा में पेश किया जाएगा। भजनलाल सरकार का यह पहला पूर्ण बजट होगा। इसे सरकार में उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का पद संभाल रही दीया कुमारी पेश करेंगी। पूर्ण बजट कल 10 जुलाई 2024 बुधवार को राजस्थान विधानसभा में पेश होगा। लेकिन इससे पहले आज 9 जुलाई मंगलवार को विधानसभा के बजट सत्र में सरकार को घेरने के लिए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने तैयारी कर ली है।
आज के विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। बैठक में पहली बार विधायक बने नेताओं पर फोकस रहेगा। ये वो नेता होंगे, जो सदन में पहली बार बजट की कार्यवाही में शामिल होने जा रहे है। बैठक के बाद कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित सांसदों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक की अगुवाई पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा और प्रभारी सुखजिंदर रंधावा की मौजूदगी में होगी। अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली करेंगे।
बैठक में सरकार को सदन में विभिन्न मु्द्दों पर घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी। साथ ही शेडो कैबिनेट गठन का भी फैसला होगा। बैठक के बाद नए विधायकों के लिए ट्रेनिंग वर्कशॉप भी रखी गई हैं। इसमें सीनियर विधायक और विशेषज्ञ नए विधायकों को सदन के फ्लोर मैनेजमेंट के बारे में बताएंगे।
प्रदेशभर की पंचायतों ने बढ़ाई ‘भजनलाल सरकार’ की टेंशन, करोड़ों का लगाया गंभीर आरोप!
इस बैठक में राजस्थान में इसी साल संभावित उपचुनावों को लेकर भी मंथन किया जाएगा। विधानसभा से लेकर सोशल मीडिया तक कांग्रेस पार्टी पूरी तरह आक्रामक दिखाई दे रही है। झुंझुनू, दौसा, खींवसर, देवली उनियारा और चौरासी विधानसभा में उपचुनाव होने है, जिसकी रणनीति पर चर्चा होगी।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…