जयपुर। विधानसभा चुनाव में एक महिना ही शेष बचा है,ऐसे में चुनावी दौड़ में शामिल नेताओं के माथे तनाव की लकीरें भी नजर आ रही है वजह अब तक कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी नही की है। जबकि माना जा रहा था कि बीजेपी से पहले कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की सूची पहले जारी करेगी। अब जब नवरात्र के पहले दिन कांग्रेस ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलांगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने कैंडिडेट्स की पहली सूची जारी कर दी है ऐसे में राजस्थान की सूची को लिस्ट को लेकर कवायद तेज हो गई है।
यह भी पढ़े : Rajasthan Elections 2023: झोटवाड़ा में सियासी पारा गर्म, निर्दलीय मैदान में कूदेंगे सुरपुरा
माना जा रहा है कि कांग्रेस राजस्थान के कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट 18 अक्टूबर को जारी कर सकती है। बता दे कि शुक्रवार रात दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई जिसमें कुछ नामों पर सहमति नहीं बन पाई, इसके लिए फिर से 17 अक्टूबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। कांग्रेस सोच समझकर चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारना चाहती है। राजस्थान में भाजपा ने 41 उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद से ही की सब की निगाहें अब कांग्रेस पर टिकी है। उधर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में जारी सूची में 229 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। मध्य प्रदेश के 144, छत्तीसगढ़ में 30 व तेलंगाना में 55 नाम की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़े : Rajasthan Election 2023: कॉफी 13, समोसा 12 रुपए में, आयोग ने जारी की चुनावी खर्च की रेट लिस्ट
फिर होगी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक- डोटासरा
शनिवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 17 अक्टूबर को फिर से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। जहां पैनल तैयार होगा और 3 नामों के पैनल को केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा। उसके बाद 18 या 19 अक्टूबर को केंद्रीय समिति की बैठक होगी। जिसके बाद पहली लिस्ट आ सकती है। कांग्रेस पार्टी के टिकट विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए करीब 3000 उम्मीदवारों ने आवेदन किया हैं। ऐसे में चर्चा ये भी है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित प्रमुख मंत्रियों को किस सीट से टिकट दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : Jaipur News: संस्कृति बचाओ अभियान दल ने की राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से शिष्टाचार भेंट
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस की पहली लिस्ट में सरदारपुर से अशोक गहलोत, नाथद्वारा से डॉ. सीपी जोशी, लक्ष्मणगढ़ से गोविंद सिंह डोटासरा, टोंक से सचिन पायलट, पोकरण से साले मोहम्मद, सुजानगढ़ से मनोज मेघवाल, नावां से महेंद्र चौधरी, नवलगढ़ से डॉ राजकुमार शर्मा, केकड़ी से रघु शर्मा, लालसोट से प्रसादी लाल मीणा, बायतु से हरीश चौधरी, बांसवाड़ा से अर्जुन बामनिया, मांडल से रामलाल जाट, सांचौर से सुखराम बिश्नोई, अंता से प्रमोद जैन भाया, खाजूवाला से गोविंद मेघवाल और डीडवाना से चेतन डूडी को टिकट मिलने का ऐलान हो सकता है।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…