Naresh Meena News : राजस्थान उपचुनाव में देवली-उनियारा सीट पर थप्पड़ कांड से चर्चा में आए नरेश मीणा करीब 40 दिनों से जेल में बंद है। उनकी जमानत याचिका 2 बार रद्द हो चुकी है। वहीं नरेश मीणा की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 23 दिसंबर को है। ऐसे में उनके समर्थकों को उम्मीद है कि नरेश मीणा को जल्दी ही रिहाई मिल जायेगी, आइए जानिए क्या है पूरा मामला?
नरेश मीणा की रिहाई के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रहलाद गुंजन सहित कई नेता समर्थन में आ चुके है। वहीं कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजन ने मेरा सर्व समाज की जनता से निवेदन है कि नगरफोर्ट टोंक में 29 तारीख को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और महासभा को सफल बनाए और महासभा के आगे राजस्थान की सरकार को झुकना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें :- पंचायत चुनाव टाले, अब प्रतिनियुक्ति से सुधार, सरकार का आखिरी दांव क्या?
प्रहलाद गुंजल ने कहा है कि नरेश मीणा की रिहाई के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और नगर फोर्ट में होने वाली महासभा को सफल बनाए। उन्होंने कहा है कि 13 नवंबर की रात जो समरावता गांव में हुआ वो काफी भयानक था। पुलिस ने ग्रामीणों को जानवरों की तरह पीटा और कई गाड़ियों और मोटरसाइकिल में आग लगा दी गई। वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि गांव में हिंसा और आगजनी नरेश मीणा के समर्थकों ने लगाई थी।
प्रहलाद गुंजल ने कहा है कि ऐसी बर्बता अग्रेंजों के जमाने में होती थी। लेकिन आजादी के बाद ऐसा नजारा पहली बार देखा गया है। ऐसे में हम नरेश मीणा और उनके समर्थकों की रिहाई के लिए बड़ा आंदोलन करेंगे। वहीं समरावता गांव के लोगों को न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।