Rajkumar Roat News : जयपुर। दिसंबर के अंत में या जनवरी महीने के आरंभ में विधानसभा सत्र शुरु होने वाला है। हालांकि तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ लेकिन सत्र को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस विधायक दल ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है, वहीं हाल ही में चौरासी से नए नए विधायक बने अनिल कटारा भी इस सत्र में अपनी उपस्थिति को दर्ज करेंगें….तो वहीं कोंग्रेस शैडो केबीनेट के निर्माण में लगी हुई है, ताकी वो आने वाले सत्र में बीजेपी को चारों तरफ से घेर सके। हाल ही में टीकाराम जूली ने गुपचुप तरीके से शैडो कैबीनेट की बात को स्वीकार किया है। वहीं कांग्रेस में फिलहाल विधायकों की संख्यां भी कम हुई है, तो चलिए आपको पूरी खबर से रुबरु करवाते हैं।
कांग्रेस की तरफ से शैडो कैबीनेट के सिद्धान्त को अपनाने के सुर अब तेज हो गए हैं। इसमें रोजकुमार रोत किस तरह अपनी खासी भूमिका निभा सकते हैं। यह जानने के लिए वीडियो में अंत तक बने रहिए। दरअसल शैडो कैबीनेट विदेशों से लिया गया सिद्धान्त है….शैडो कैबीनेट की शुरुआत ब्रिटेन में 1937 में हुई थी…इसे ऑफिशियल लॉयल अपोजीसन नाम दिया गया। आज कई सारे देशों में शैडो कैबीनेट अस्तित्व में है…बात करें भारत की तो ये व्यवस्था यहां पर 1952 में लागू हो सकती थी…लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब आप सोचेंगे कि इसका राजस्थान से क्या लेना देना है। राजस्थान में बीजेपी ने 3 बार जब सत्ता में रही तब शैडो कैबीनेट की भूमिका निभाई थी, लेकिन कांग्रेस ने ये विदेशी सिंद्धान्त कभी नहीं अपनाया….अब इस बार सत्र शुरु होने से पहले नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी धीमे स्वर में इसको स्वीकार कर लिया है।
यह भी पढ़ें :- Naresh Meena से मिली MLA Indra Meena, घबराई टोंक कलेक्टर, ये खास इंतजाम किया
हालांकी जूली ने इसपर खुलकर कोई बात नहीं की है तो चलिए वीडियो में आगे बढ़ते हैं और आपको बताते हैं कि ये शैडो कैबीनेट काम कैसे करता है। दरअसल विपक्षी दल सत्ताधारी दल के मंत्रियों को उनके विषय में घेरने के लिए शैडो कैबीनेट बनाते हैं। इस मामले में जो भी विपक्षी नेता होता है उसे वही महकमा दिया जाता है जिसमें वो एक्सपर्ट होता है। अब ये विपक्षी नेता शैडो कैबीनेट में काम कैसे करते हैं ये आपको बताते हैं दरअसल अपने अपने विषय में पारंगत होने के कारण ये नेता उसी नेता को ज्यादा अच्छी तरीके से घेर सकते हैं जो सत्ताधारी सरकार का मंत्री है। वहीं बाप पार्टी से अभी अभी विजयी हुए अनिल कटारा भी इस कैबीनेट में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।