Rajasthan By-Election : राजस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को बैठक की। 7 सीटों पर होने वाले उप-चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई, इसके साथ ही टिकट के दावेदार नेताओं से भी फीडबैक लिया गया है। बैंठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हम सभी सातों सीटों को जीतेंगे। किस पार्टी से गठबंधन होगा, इसका निर्णय आला कमान करेगा।
चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने कहा है कि हम संगठन का विस्तार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमने यह तय किया है कि हम अगले सात दिन में प्रत्येक मंडल अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे। सभी प्रभारी सात दिनों के भीतर सभी सात विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। जो निर्देश हमें दिए गए हैं, उनका हम पूरी जिम्मेदारी से निभाएंगे। डोटासरा ने कहा है कि हमारी पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपचुनाव की तैयारियों को लेकर पूरी तरह से तैयार है। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के राहुल गांधी पर दिए बयान पर डोटासरा ने कहा है कि राहुल गांधी के खिलाफ दिए जा रहे बयानों को लेकर कांग्रेस सड़क पर उतरेगी।
यह भी पढ़ें : इस्तीफा देकर लटक गए अरविंद केजरीवाल, PM मोदी के दांव से 4 साल दिल्ली पर राज करेंगी आतिशी
पर्ची सरकार पूरी तरह से फेल हो गई: टीकाराम जूली
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tika Ram Jully) ने बैठक के बाद कहा कि राजस्थान में भाजपा की पर्ची सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “9 महीने में तो बच्चा भी गर्भ से बाहर आ जाता है, लेकिन यहां कांग्रेस सरकार की योजनाओं को रिव्यू के नाम पर बंद किया जा रहा है।” जूली ने आरोप लगाया कि सरकार अंग्रेजी माध्यम स्कूलों, जनहित की योजनाओं और नए जिलों के मामले में केवल रिव्यू का खेल कर रही है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।