भूखे-प्यासे पक्षियों को दाना-पानी देकर भी आप पुण्य कमा सकते हैं। हिंदू धर्म में पक्षियों का भी धार्मिक महत्व है। ऐसे में यदि आप उन्हें रोज भोजन-पानी देतें हैं, तो यह आपके लिए भी लाभकारी हो सकता है। ऐसा कहा जाता है कि भूखे को खाना खिलाना और प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का काम होता है।
पक्षियों को पानी पिलाने के फायदे
पक्षियों के घर आंगन- बालकनी में आने से घर में सकारात्मकक ऊर्जा भी आती है। ऐसे में यदि आप नियमित पक्षियों को पानी पिलाते हैं, तो इसका सीधा असर आपकी सेहत पर पड़ता है। यदि आपको डिप्रेशन की समस्या है तो वह कम हो जाती है। आपका दिमाग शांत रहता है, और आप खुश रहते हैं
पक्षियों को भोजन और पानी देने से, आपके जीवन के दु;ख दूर होते हैं।
पक्षियों की चहचहाहट मनभावन होती है।
घर परिवार में सुख -शान्ति रहती है।
क्या, पक्षियों को खाना खिलाना लाभदायक है?
पक्षियों को दाना डालना और पानी पिलाना नेक काम है, इन छोटे जीवों को बाजरा और अनाज खिलाने पीलाने से मन को शान्ति मीलती है। साथ ही यह आपकी परीवार से जुड़ी परेशानियों में भी मदद करता है। पक्षियों कें लिए घर कि छत पर दाना पानी रखने से घर में समृद्धि आती हैं। कीट पतंगों को खाकर वह किसानों की मदद भी करती हैं। घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, पक्षियों को दाना पानी देने से प्रकृति का पिरामिड संतुलित रहता है।
किस तरह सें पक्षियों को पानी दें?
मिट्टी के घडें में ठंढा पानी रहता है, इसलिए मिट्टी के घढे को शुभ माना जाता है। परीडें के लिए मिट्टी के बर्तनों का इस्तेमाल करते है, इसलिए यदि आप पक्षियों को मिट्टी के पात्र में पानी पीलाते हैं, तो पक्षियों को राहत मीलती है। गर्मी में पानी अमृत के समान होता है, जब मनुष्य को प्यास लगती है तो वह कहीं भी मांग कर पी लेता है, पशु पक्षियों को प्यास में तड़पना पड़ता है, हालांकि जब वे प्यासे होते हैं तो घरों के सामने दरवाजे पर आकर खड़े हो जाते हैं। कुछ लोग पानी पिला देते हैं तो कुछ लोग भगा भी देते है। इस गर्मी में लोगों को पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए प्रयास करना चाहिए।