जयपुर। Constable Babulal Case : जयपुर में हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा द्वारा भांकरोटा थाने में फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में सरकार ने संज्ञान लेते हुए परिवार को राहत देते हुए एवं दोषियों पर कार्रवाई करने का ऐलान किया है। यह ऐलान राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिया है। डिप्टी सीएम ने बाबूलाल बैरवा केस में जो प्रमुख ऐलान किए हैं वो इस प्रकार हैं—
मौत की जांच को लेकर SIT गठित की जाएगी
डिपटी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा की आत्म हत्या केस मामले में जांच को लेकर एसआईटी गठित की जाएगी।
पुलिस विभाग का स्वैच्छिक आर्थिक सहयोग मिलेगा
डिप्टी सीएम ने बताया कि बाबूलाल बैरवा के परिवार के पुलिस विभाग द्वारा स्वैच्छिक आर्थिक सहयोग अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमें परिवार की मदद के लिए धनराशि इकट्ठी की जा रही है।
सेवा परिलाभ व पेंशन तुरंत जारी की जाएगी
डिप्टी सीएम ने यह भी घोषणा करते हुए कहा कि बाबूलाल बैरवा के सेवा परिलाभ के करीब 55 लाख रूपये बनते हैं जो जल्द जारी किए जाने के साथ ही पत्नी के लिए पेंशन व्यवस्था शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के आदिवासियों में फैली रहस्यमयी बीमारी, एक दूसरे से दूर रहें पति-पत्नी
पुत्र तनुज को शीघ्र अनुकंपा नौकरी दी जाएगी
प्रेमचंद बैरवा ने ऐलान किया है मृतक हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा के पुत्र तनुज गोठवाल को तुरंत प्रभाव से अनुकंपा नौकरी दी जाएगी।
पुत्री को संविदा पर नौकरी दी जाएगी
उन्होंने यह भी ऐलान किया कि बाबूलाल बैरवा की बड़ी पुत्री को साक्षी गोठवाल को तुरंत प्रभाव से संविदा पर नौकरी दी जाएगी। वहीं, छोटी पुत्री को पुलिस परिवार द्वारा गोद लिया जाएगा जिसमें उसकी शिक्षा से लेकर विवाह तक का पूरा खर्चा वहन किया जाएगा।
पुलिस अधिकारियों पर हुई कार्रवाई
इस मामले में जिन पुलिसवालों पर कार्रवाई की गई उनके बारे में भी प्रेमचंद बैरवा ने बताया है। उनके मुताबिक डिप्टी अनिल शर्मा और जगदीश व्यास आरपीएस अधिकारी को एपीओ किया गया है। वहीं, आसुतोष उपनिरीक्षक को निलंबित किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।