जयपुर। Constable Babulal Case : जयपुर में हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा द्वारा भांकरोटा थाने में फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में सरकार ने संज्ञान लेते हुए परिवार को राहत देते हुए एवं दोषियों पर कार्रवाई करने का ऐलान किया है। यह ऐलान राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिया है। डिप्टी सीएम ने बाबूलाल बैरवा केस में जो प्रमुख ऐलान किए हैं वो इस प्रकार हैं—
डिपटी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा की आत्म हत्या केस मामले में जांच को लेकर एसआईटी गठित की जाएगी।
डिप्टी सीएम ने बताया कि बाबूलाल बैरवा के परिवार के पुलिस विभाग द्वारा स्वैच्छिक आर्थिक सहयोग अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमें परिवार की मदद के लिए धनराशि इकट्ठी की जा रही है।
डिप्टी सीएम ने यह भी घोषणा करते हुए कहा कि बाबूलाल बैरवा के सेवा परिलाभ के करीब 55 लाख रूपये बनते हैं जो जल्द जारी किए जाने के साथ ही पत्नी के लिए पेंशन व्यवस्था शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के आदिवासियों में फैली रहस्यमयी बीमारी, एक दूसरे से दूर रहें पति-पत्नी
प्रेमचंद बैरवा ने ऐलान किया है मृतक हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा के पुत्र तनुज गोठवाल को तुरंत प्रभाव से अनुकंपा नौकरी दी जाएगी।
उन्होंने यह भी ऐलान किया कि बाबूलाल बैरवा की बड़ी पुत्री को साक्षी गोठवाल को तुरंत प्रभाव से संविदा पर नौकरी दी जाएगी। वहीं, छोटी पुत्री को पुलिस परिवार द्वारा गोद लिया जाएगा जिसमें उसकी शिक्षा से लेकर विवाह तक का पूरा खर्चा वहन किया जाएगा।
इस मामले में जिन पुलिसवालों पर कार्रवाई की गई उनके बारे में भी प्रेमचंद बैरवा ने बताया है। उनके मुताबिक डिप्टी अनिल शर्मा और जगदीश व्यास आरपीएस अधिकारी को एपीओ किया गया है। वहीं, आसुतोष उपनिरीक्षक को निलंबित किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…