जयपुर। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भले ही भ्रष्टाचार और सरकारी कार्यों में हो रही अनियमितता रोकने के प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग उनकी कोशिशों को विफल कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला झालावाड़ के झालरापाटन से सामने आया है जहां एक सरकारी भवन में सामान्य आदमी ठहरा हुआ है। सबसे बड़ी बात, यहां मौजूद अधिकारियों को इस बारे में सब कुछ मालूम होते हुए भी वे इस पर कुछ बोलने या करने से बच रहे हैं।
रिपोर्टर हरिमोहन चोडावत ने बताया कि पंचायत समिति झालरापाटन में एक सरकारी आवास एक कर्मचारी के नाम अलॉट किया गया है। यह आवास विकास अधिकारी के आवास के ठीक नीचे है परन्तु यहां पर सरकारी स्टाफ की जगह पर कोई अन्य व्यक्ति ही निवास कर रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार इस भवन का किराया भी जमा नहीं करवाया गया जिससे सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। इस संबंध में पंचायत समिति झालरापाटन के विकास अधिकारी भी आजकल काफी चर्चा में आ चुके हैं और ईमानदार कर्मचारी को हटाने की मुहिम छेड़े हुए हैं ताकि गुर्गों के माध्यम से सरकारी धन व जनहित की योजनाएं की राशि पर हाथ साफ किया जा सकें।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में राशन की दुकान पर मिलेगा गैस सिलेंडर, पांच जिलों से होगी शुरुआत
इसी तरह के एक अन्य मामला भी सामने आया है जिसमें जांच में दोषी पाए जाने का प्रकरण संख्या 18/2015 ए सी बी दर्ज होकर विगत तीन सालों से कारवाई के लिए स्वायत्त शासन विभाग में विगत तीन सालों से धूल खा रही है। इस प्रकरण में नगर पालिका के बारह कर्मचारियों को दोषी ठहराया गया है जिसमें दो तहसीलदार, एक जनप्रतिनिधि, तीन-चार ईओ, पूर्व ईओ को भी दोषी माना गया है। इनमें से अधिकांश आरोपियों की पेंशन हो चुकी है, तथा एकमात्र भूमि शाखा का कर्मचारी बचा है जो अभी भी फर्जी पट्टे बनाने से लेकर सभी कार्य कर रहा है।
रिपोर्टर हरिमोहन चोड़ावत
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…