Rajasthan Assembly Election: सिविल लाइंस जोन ,Gopal Sharma BJPऔर कांग्रेस Pratap Singh Khachariyawas की जोरदार टक्कर के साथ अब एसीबी की पहुंच में भी आ गया है। सिविल लाइंस जोन में शनिवार को वार्ड 33 में एसीबी ने अपनी कार्रवाई की। कांग्रेस पार्षद, सतर्कता शाखा के सब इंस्पेक्टर के साथ कॉन्स्टेबल को भी 80 हजार रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार यह रिश्वत मकान निर्माण के लिए दी गई थी। जिससे काम को रोका न जाए।
एडीजी हेमंत प्रियदर्शी के अनुसार पार्षद उमेश शर्मा पर आरोप है कि सब इंस्पेक्टर अनिल सिंह निवासी नांगल जैसा बोहरा और भवानी सिंह निवासी महवा को गिरफ्तार किया गया है। एसीबी की अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी पार्षद इलाके में पिछले काफी समय से लोगों को डरा कर पैसे ले रहा था। सूचना मिलने पर अब एसीबी ने तीनों आरोपियों पर कार्रवाई की है। अब इन्हें कोर्ट में पेश कर आगे की जांच की जाएगी।
1 लाख रुपए की रिश्वत
जांच में सामने आया है कि, पीड़ित ने 16 नवंबर को शिकायत दर्ज कि थी। मकान का काम नहीं रोकने के बदले पार्षद उमेश शर्मा, एसआई अनिल सिंह और कॉन्स्टेबल भवानी सिंह की ओर से 1 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी। आरोपी कॉन्स्टेबल ने रिश्वत की राशि देने के लिए पीड़ित को छोटी चौपड़ पर फूल वालों के पीछे बुलाया था। जहां एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया और ट्रैप किया। यहां योजना बनाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एसीबी ने तीनों के घरों पर भी सर्च की।
एक लाख रुपए के लिए परेशान
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार पार्षद, निगम एसआई और कॉन्स्टेबल ने परिवादी से 1 लाख रुपए की मांग की हुई थी। जिसके लिए वे 1 लाख रुपए देने के लिए परेशान कर रहे थे। अगर पैसा नहीं दिया गया तो निगम के दस्ते की ओर से कार्रवाई करवाई जाएगी।