Yeti Narasimhanand : जयपुर। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद की पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर देशभर में बवाल मचा हुआ है। यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित कई राज्यों में महंत नरसिंहानंद के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है। सिर्फ इतना ही नहीं महाराष्ट्र और यूपी में लोग सड़कों पर उतर गए। आखिरकार महंत नरसिंहानंद ने अपने बयान में ऐसा क्या बोल दिया है। जिससे एक विशेष समुदाय के लोग सड़कों पर उतर गए है और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी और उनके बयान का विरोध कर रहे है, आइए जानते है क्या है पूरा मामला?
पैगंबर मोहम्मद और कुरान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी पर बवाल
बता दें कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान महंत नरसिंहानंद ने पैगंबर मोहम्मद और कुरान को लेकर आपत्तिजनक बयान दे डाला है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। महंत यति नरसिंहानंद ने अपने बयान में रावण और उसके भाइयों की तारीफ करते हुए उन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब और कुरान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, उन्होंने मेघनाद, कुंभकर्ण की तारीफ की तो रावण को लेकर कहा कि उन्होंने ‘छोटी गलती’ की। उनकी गलती क्या थी। रावण ने एक छोटा सा अपराध किया और आज लाखों साल हो गए हम रावण को जला रहे हैं।
यह भी पढ़ें : घुमंतू लोगों पर मेहरबान हुई भजनलाल सरकार, 21000 परिवारों को दिए भूमि के पट्टे
यति नरसिंहानंद के खिलाफ FIR दर्ज
महंत यति नरसिंहानंद ने लोगों से मेघनाद, कुंभकर्ण और रावण का पुतला ना जलाने की अपील की। लेकिन इसके बाद पैगंबर पर बेहद आपत्तिजनक बातें भी की। पैगंबर मोहम्मद साहब के साथ ही उन्होंने कुरान को लेकर भी विवादित बयान दे डाला है, जिसके बाद उनके खिलाफ कई राज्यों में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
लोगों ने किया भी पुलिस पर पथराव
यति नरसिंहानंद के बयान के ख़िलाफ यूपी के गाजियाबाद और बुलंदशहर में लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किए। पुलिस ने कहा है कि बुलंदशहर के सिकंदराबाद में लोगों ने पुलिसवालों पर पथराव भी किया। वहीं महाराष्ट्र के अमरावती में भी यति नरसिंहानंद के बयान का विरोध कर रहे लोगों ने भी पुलिस पर पथराव किया। जिसके बाद सीएम योगी के आदेश पर यूपी में कई जिलों में पुलिस फोर्स तैनात की है। यूपी की गाज़ियाबाद पुलिस ने इस मामले में यति नरसिंहानंद के ख़िलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में नरसिंहानंद पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बयान देने का आरोप लगाया गया है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।