Cow Milk In Rajasthan Schools : भजनलाल सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की सेहत का ध्यान रखते हुए बड़ा फैसला किया है। शिक्षा विभाग ने सभी स्टूडेंट्स को नए सत्र से हर दिन फ्री गाय का दूध देने का आदेश जारी किया है। इससे पहले इन बच्चों को पाउडर का दूध दिया जा रहा था, लेकिन अब सप्ताह में 6 दिन सोमवार से शनिवार फ्री गाय दूध पिलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Jaipur Loot Case: बिजनेसमैन से 33 लाख रुपए लूटने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, 10 लाख हुए बरामद
विभाग ने सभी जिला और ब्लॉक कार्यालयों को आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। Cow Milk In Rajasthan Schoolsआदेश में कहा कि विद्यार्थियों के लिए पाउडर वाले दूध के स्थान पर गाय का दूध सप्लाई करवाया जाएगा। इसके साथ ही स्कूलों में स्वच्छता अभियान और शौचालयों में नियमित साफ सफाई रखने के आदेश जारी किए है।
राजस्थान सरकार प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बाल गोपाल योजना के तहत कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को 150 मिली लीटर और कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को 200 मिली लीटर मिल्क पाउडर से बना दूध पिला रही थी। लेकिन अब भजनलाल सरकार ने पाउडर की जगह गाय का दूध देने का फैसला किया है और इसके लिए राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन की मदद ली जाएगी। दूध वितरण की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन समिति की रहेगी और गुणवत्ता फेडरेशन और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी द्वारा की जाएगी।
यह भी पढ़ें: 8 march 2024 kirana bajar bhav: गुड-शक्कर में तेजी, आटा,सूजी और तेल में मंदी, देखें आज का भाव
बाल गोपाल योजना के तहत मिड-डे मील से जुड़े प्राइमरी विद्यालय, मदरसों और विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों पर दूध उपलब्ध करवाया जाता है। लगभग 70 लाख छात्र इस योजना में शामिल है। मिड डे मील योजना के तहत स्कूलों में हर दिन मेन्यू के हिसाब से भोजन मिलता है इसमें भी साफ सफाई से बनाने की बात कही है। Cow Milk In Rajasthan Schools सोमवार को सब्जी रोटी, मंगलवार को दाल चावल, बुधवार को दाल रोटी, नमकीन चावल और सब्जी युक्त खिचड़ी, शुक्रवार को दाल रोटी, शनिवार को सब्जी रोटी खिलाई जाती है। सप्ताह में एक दिन मौसमी फल भी खिलाना जरूरी है।