Annapurna Rasoi Yojana : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की एक X पोस्ट से राजस्थान की सियासत में खलबली मचाई हैं उन्होंने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर हमला बोलते हुए इंदिरा रसोई संचालकों का अनुदान 3 महीने से न देने का आरोप लगाते हुए कहा सरकार गरीबों का खाना बंद करना चाहती है। अनुदान नहीं मिलने से थालियों की संख्या आधी हो गई है।
प्रदेश में “कोई भूखा ना सोये” की भावना से हमारी सरकार ने पहले शहरी इलाकों में (Annapurna Rasoi Yojana) एवं बाद में ग्रामीण कस्बों में 8 रुपये में भोजन उपलब्ध करवाने के लिए इन्दिरा रसोई योजना शुरू की थी। इस योजना में हमारी सरकार 17 रुपए प्रति थाली अनुदान देती थी जिससे गरीबों को सस्ता, ताजा एवं पौष्टिक भोजन मिल सके।
नई सरकार ने इस योजना का नाम बदल दिया परन्तु तमाम रसोई संचालकों ने बताया है कि नई सरकार ने 3 महीने से अनुदान नहीं दिया है एवं थालियों की संख्या भी पहले की तुलना में आधी कर दी है। इससे गरीबों को तकलीफ हो रही है। (Annapurna Rasoi Yojana) पब्लिक और मीडिया के माध्यम से आ रहा ऐसा फीडबैक चिंताजनक है।
मेरा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से निवेदन है कि गरीबों के हित की इस योजना पर विशेष ध्यान देकर इसे मजबूत किया जाए एवं रसोई संचालकों को उनका अनुदान समय पर दिया जाए। (Annapurna Rasoi Yojana)
भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार बनने के इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना (Shri Annapurna Rasoi Yojana) कर दिया था। सरकार ने मात्रात्मक और गुणात्मक सुधार करते हुए मेन्यू में चपाती, दाल, सब्जी, चावल, मिलेट्स और खिचड़ी आदि के साथ अचार भी शामिल करने का फैसला किया था।
Lawrence Bishnoi News : जोधपुर। साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को एक बड़ी जिम्मेदारी…
Deoli-Uniyara by-election : देवली-उनियारा से कांग्रेस के बागी नरेश मीणा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है,…
Deoli-Uniyara by-election : देवली। राजस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं…
जयपुर। Top 10 News : मॉर्निंग न्यूज हाजिर है 1 नवंबर 2024 की टॉप 10…
जयपुर। Diwali Wishes : दिवाली का त्योंहार भारत समेत दुनिया के कई देशों में बड़ी…
जयपुर। Lawrence Bishnoi News : इस समय लॉरेंस बिश्नोई एक ऐसा नाम है जो हर…