जयपुर शहर में बढ़ती नकबजनी और लूट की वारदातों पर लगाम कसने के लिए जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई को अंजाम दे रही है। इसी कड़ी में सीएसटी टीम ने अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे हुए गहने, नकदी बरामद की है। बताया गया है कि पकड़े गए आरोपी जयपुर सहित प्रदेश भर में चोरी, लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। जिनके खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।
डीसीपी क्राइम के निर्देशन में टीम की गठित
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद बिश्नोई ने बताया कि शहर में बढ़ती वारदातों को देखते हुए और इन वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए क्राइम ब्रांच की सीएसटी टीम को निर्देश दिए गए थे। वहीं डीसीपी क्राइम ज्येष्ठा मैत्रयी के निर्देशन में सीएसटी के सीआई बनवारी लाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम करधनी थाना पुलिस के सहयोग से पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं।
इन बदमाशों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार बदमाशों में आदिल मोहम्मद पुत्र शेख रमजान मोहम्मद, अजय मीणा पुत्र राजू मीणा, 3. राधेश्याम चौधरी उर्फ राधे पुत्र भोजराज सिंह, 4. कुलदीप सिंह पुत्र विक्रम सिंह एवं जतिन उर्फ जीतू पुत्र अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जैवर, नकदी सहित अन्य अन्य सामान बरामद किया।