जयपुर। कस्टम विभाग की और से जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई को अजांम दिया गया। कस्टम विभाग ने जयपुर एयरपोर्ट पर एक महिला से अवैध ढाई किलो सोना बरामद किया हैं। महिला बैंकॉक से जयपुर एयरपोर्ट सोना लेकर पहुंची थी। महिला 318 ग्राम तस्करी का सोना लेकर एयरपोर्ट पहुंची थी। कस्टम अधिकारी अवैध सोने को लेकर कर महिला से पूछताछ कर रहे हैं।
यात्री ब्रीफकेस में स्क्रू के रूप में दुबई से सोना छुपाकर लाया था। इसके साथ ही यात्री के मुंह से 2 पीस सोने के मिले हैं। कस्टम एयर इंटेलीजेंस विंग ने कस्टम विभाग के कमिश्नर सुग्रीव मीणा के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया। यात्री से बरामद किए गए सोने की कीमत 18 लाख रूपए बताई जा रही हैं।
जानकारी देते हुए कस्टम विभाग के कमिश्नर सुग्रीव मीणा ने बताया की यात्री दुबई से फ्लाइट में बैठकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था। यात्री संदिग्ध लग रहा था जिसके कारण यात्री को रोक उसके चेकिंग की। यात्री से चेकिंग के दौरान पूछताछ की गई, लेकिन वह कोई संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाया। जब यात्री से सामान के बारे में पुछा गया तो यात्री ने किसी भी प्रकार का सामान होने से साफ इंकार कर दिया।
जिसके बाद यात्री के सामान की सघनता से जांच की गई। महिला यात्री के ब्रीफकेस में स्क्रू लगे हुए थे यह स्क्रू सोने के थे। जब इन स्क्रू का वजन किया गया तो इसका वजन 318 ग्राम निकला। कस्टम विभाग के सुग्रीव ने बताया की बरामद किए सोने की किमल लगभग 18 लाख रूपए हैं। कस्टम विभाग ने सीमा शुक्ला को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी हैं।