जयपुर। राजस्थान का मौसम एक बार फिर से करवट बदल रहा है। लगातार हुई बरसात के बाद राजस्थान में भीषण गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। लेकिन अब बीती रात आंधी के साथ ही बारिश का दौर शुरू हुआ। तेज हवा के साथ हुई बरसात ने मौसम को फिर से ठंडा कर दिया। हनुमानगढ़ ओर श्रीगंगानगर में आंधी के साथ ही बारिश भी देखने को मिली।
6 जिलों में अलर्ट जारी
रात में हुई बरसात और तेज हवाओं के कारण कई पेड़ धराशाई हो गए। साथ ही कई ईलाओं में हुई बरसात के कारण बिजली के पोल भी गिर गए। तेज हावाओं और बारिश के कारण मौसम खुशनुमा हुआ तो लोगों को इसके कारण कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया की मौसम फिर से बदल रहा है। ऐसे में 6 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है। इसके लिए 6 जिलों में तेज आंधी व बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने बताया की राजस्थान में चक्रवात बिपरजॉय दस्तक देने जा रहा है ऐसे में आगामी सप्ताह में राजस्थान के कई इलाके ऐसे है जहा तेज बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने बताया की चक्रवात बिपरजॅय के राजस्थान में आने के कारण राजस्थान के मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे। मौसम विभाग ने बताया की अभी च्रवाती तूफान बिपरजॉय उत्तर दिशा में जा रहा है। घीरे-धीरे तूफान पाकिस्तान तट की और पहुंच जाएगा।
तेज आंधी का दौर शुरू
चक्रवाती तूफान के चलते तेज बारिश के साथ-साथ आंधी और तूफान भी देखने को मिलेगा। उदयपुर और जोधपुर में तेज बरसात होने के आसार नजर आ रहे है। मौसम विभाग ने कहा की 16 से 17 मई तक प्रदेश में आंधी के साथ बारिश शुरू होगी।