सिरोही। बिपरजॉय तूफान सिरोही पर कहर बरसा रहा है। सिरोही जिले में तेज हवाओं के साथ ही मूसलाधार बारिश लगातार जारी है। तेज बरसात के कारण नदी नाले भी उफान पर हैं। बिपरजॉय तूफान ने प्रशासन के दावों की भी पोल खोल दी है। आबूरोड़ में बीते 36 से बिजली गुल है। सड़को पर पानी भरने के कारण यातायात भी बंद पड़ा है। आमजन को आवाजाही में खासा परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा हैं।
पिण्डवाड़ा के स्वरूपगंज में बिपरजॉय तूफान के कारण हो रही बरसात से पूल ढ़ह गया। पूल ढ़ह जाने के कारण मार्ग बाधित हो गया है। जिलेभर की बात करें तो जगह-जगह पेड़ धराशाई हो गए है। प्रशासनिक कार्यालय में भी बिजली गुल है जिसके कारण कार्य बाधित हो रहा है। आबूरोड में जगह-जगह पानी भर गया है। बारिश के कारण ज्यादातर इलाकों में पानी भर गया है जिसके कारण प्रशासन की टीम द्वारा लगातार पानी बाहर निकालने का प्रयास भी किया जा रहा है।
लगातार हो रही बारिश के कारण बिजली के पोल गिरने की घटना सामने आई है। सिरोही येलो जोन में था अब बिपरजॉयय तूफान के असर के बाद सिरोही रेड जोन में आ गया हैं। प्रशासन के द्वारा लगातार अमजन से घरों में रहने की अपील की जा रही है। इसके साथ ही बांध क्षेत्र में रहने वाले काश्तकारों को अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा हैं।
लगातार हो रही बरसात के कारण निचले हिस्सों में पानी भर गया। सड़के भी पूरी तरह से पानी में डूबी हुई रही। हालांकी राजस्थान में 20 जून तक भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की और से अलर्ट भी जारी किया गया है। तूफान के कारण कई इलाकों में पानी भर गया। राज्य सरकार ने तूफान को देखते हुए रेड अलर्ट व ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया है।