इस बार मई में लू चलने की बजाय मौसम एकदम ठंडा बना हुआ है। इसी तरह का मौसम अगले कुछ दिनों तक बना रहने की संभावना है। अब तक सामान्य से कई गुना पानी बरस चुका है। मौसम विभाग के अनुसार 9 मई को एक चक्रवात बनने की संभावना है जिससे लू का असर मई के अंतिम सप्ताह तक भी देखने को नहीं मिलेगा। यह चक्रवात बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में बनेगा।
राजस्थान के कुछ इलाकों में होगा मोचा का असर
मोचा चक्रवात उत्तर की तरफ बढ़ने की संभावना है। इसका असर राजस्थान के कुछ इलाकों में भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र के अनुसार 6 मई को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसी चक्रवात का नाम मोचा लाल सागर के पोर्ट सिटी पर रखा गया है। 6 मई को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व से शुरु होने वाला यह चक्रवात धीरे धीरे मध्य खाड़ी की तरफ बढ़ेगा। फिलहाल इसकी तीव्रता के बारे में अधिक जानकारी नहीं निली है। माना जा रहा है कि 9 मई को इसकी तीव्रता सर्वाधिक रह सकती है।
गुजरात, राजस्थान की सीमा पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण इस बार राजस्थान में मई में सामान्य से अधिक बारिश देखने को मिली है। राजसमंद, अलवर, नागौर, बूंदी, जयपुर समेत 10 जिलों में औसत बारिश 50MM से ज्यादा हुई। संपूर्ण राजस्थान में 2 महीने की बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। पिछले एक सप्ताह से राज्य के किसी भी शहर का तापमान 40 डिग्री से अधिक नहीं हुआ है।