जयपुर। प्रदेश में मानसून की सक्रियता बरकरार हैं। जिसके कारण लगातार बारिश देखने को मिल रही हैं। मानसून की दस्तक के बाद से ही एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जब प्रदेश में बारीश ना हुई हो। वहीं इस बार बारिश रेगिस्तान के इलाकों में ज्यादा देखने को मिली हैं। प्रदेश में रेगिस्तान से लेकर सभी इलाके मानसून की बारिश में भीगे हुए रहें। बिपरजॉय तूफान उसके बाद प्री मानसून और फिर मानसून की बारिश के कारण प्रदेश के ज्यादातर बांध ओवरफ्लो हो गए। लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों का कोटा पूरा हो चुका हैं। ऐसे में कई जिले ऐसे भी हैं जहां बाढ़ के आसार बने हुए हैं।
मानूसन में अच्छी बारिश देखने को मिल रही हैं। बारिश के कारण प्रदेश के 74 बांध ओवरफ्लो हो चुकें हैं। बांध के ओवरफ्लो होने के कारण कई बांध छलक गए। प्रदेश में यदि बांध की बात करे तो कुल 690 बांध मौजूद हैं। इनमें से लगभग 144 बांध ऐसे हैं जो भर चुके हैं। वहीं अजमेर, जयपुर तथा कोटा की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध की बात करे तो बीसलपुर बांध का गेज भी 1 मीटर से अधिक हो चुका हैं।
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की इस बार मानसून में 78 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकि हैं। वहीं राधेश्याम ने बताया की अगस्त माह में बारिश सामान्य से कम होने की संभावना हैं। इस बार ज्यादातर बारिश पश्चिमी राजस्थान के जिलों में देखने को मिली हैं। वहीं बांध की बात करे तो 374 ऐसे बांध हैं जो आंशिक रूप से भर चुके हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी तक भर गया। जिसके कारण आमजन का खासा परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा हैं।